ये खिलाडी जल्द ही ले लेंगे हार्दिक पंड्या की जगह, सुनील गावस्कर ने बताये चौकाने वाले नाम
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ हार्दिक पंड्या ने भले ही गेंदबाजी शुरू कर दी हो लेकिन टीम इंडिया की तेज गेंबाज़ी आल राउंडर की खोज अभी भी जारी है, और इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने दो नाम सूझे है जो कि आने वाले समय में हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते है|
भारतीय टीम इस वक़्त श्रीलंका दौरे पर है इस टीम के कप्तान शिखर धवन है, तो वही विराट कोहली इस वक़्त सीनियर टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर है श्रीलंका दौरा हार्दिक पंड्या के लिए अभी तक काफी ख़राब रहा है, हार्दिक पंड्या अभी तक गेंद और बल्ले से कुछ खास कमल नही दिखा पाये है| अब उनके टीम में लगातार जगह देने पर भी सवाल खड़े हो रहे है|
हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे
सीनियर खिलाडी होने के वाबजूद पूरे श्रीलंकाई दौरे पर एक बार भी हार्दिक पंड्या ने कुछ ऐसा कमाल नहीं किया है जिसके लिए वो दुनिया में जाने जाते है क्रिव्केट में उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है| बता दे कि भारतीय टीम ने अब कुछ युवा खिलाड़ियो ने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी जगह बना चुके है ऐसे में हार्दिक पंड्या की जगह पर खतरा बना हुआ है
IND vs SL 1st T-20 :- भुवी की आँधी में उड़े श्रीलंकाई बल्लेबाज़ और SKY चमका लंका में भी
गावस्कर ने सुझाये कुछ खिलाड़ियो के नाम-
पूर्व महान कप्तान सुनील गावस्कर ने एसे खिलाड़ियो के नाम सुझाये है जो आने वाले समय में हार्दिक पंड्या की जगा ले सकते है-
गावस्कर ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा भारत के पास बैकअप है हार्दिक पंड्या के विकल्प के तौर पर दीपक चाहर एक अच्छे आल राउंडर के रूप में खेल सकते है| अभी अपने भुवनेश्वर को वो मौका नहीं दिया है, दो तीन साल पहले उन्होंने धोनी के साथ भारत को एक मैच जिता दिया था गावस्कर का मानना है कि टीम केवल एक खिलाडी पर निर्भर नहीं रह सकती है|
200 Rs से काम में स्मार्टवॉच जिसमे आप फोन भी कनेक्ट कर सकते है
200 Rs से काम में Head Phon ये ऑफर केवल आज के लिए ही है
आगे बातचीत में गावस्कर बोले –
अपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि ये दोनों खिलाडी ऑलराउंडर भी हो सकते है, और उनके पास बल्लेबाजी करने की जबरदस्त काबिलियत है| आप केवल एक व्यक्ति को देख रहे है लेकिन पिछले 2-3 साल में जो हुआ है वो ये कि जो लोग ज्यादा मौके पाने के हकदार थे, उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले आज आप सिर्फ हार्दिक की तरफ देख रहे है और कह रहे है कि वो फॉर्म में नहीं है| अगर आप इन खिलाड़ियो को मौका देते है तो आपको और ऑलराउंडर मिल सकते है |
और पढ़ें –
खिलाडी पॉजिटिव ,बदल गयी टीम जानिए क्या है पूरा मामला ?
David Warner ने भारतीय कप्तान Virat Kohli की जमकर तारीफ