Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja क्यों डेढ़ साल तक रात में नहीं सो पा रहे थे ?

टीम इंडिया इंग्लैंड के पर जाने वाली है लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया आलराउंडर Ravindra Jadeja ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है | रविंद्र जडेजा ने बताया है कि उनके करियर में एक दौर ऐसा भी आया था कि रातो की नींद हराम हो गयी थी | वो रात रात भर सो नहीं पाते थे आखिर ऐसा क्या हुआ था रविंद्र जडेजा के करियर में आइये आपके बताते है अपने इस खास रिपोर्ट में –

New Zealand के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाले World Test Championship के फाइनल के लिए Ravindra Jadeja की टीम में वापसी हुई है | पिछले कुछ सालो में Jadeja की बल्लेबाज़ी में आये धार के बाद Playing Eleven में उनका सेलेक्शन तय माना जा रहा है | England रवाना होने से पहले Jadeja ने अपनी कामयाबी का राज बयां किया है

World Test Championship Final Match ड्रा हुआ तो क्या होगा ?

Ravindra Jadeja ने अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर को याद करते हुए बताया कि “एक समय ऐसा भी उनके जीवन में आया था | जब उनके रातों की नींद उड़ गयी थी | 2018 से पहले लगभग 18 महीने तक Jadeja Team India के साथ Travell तो कर रहे थे | लेकिन उन्हें अन्तिंम एकादश में जगह नहीं मिल रही थी |”

Ravindra Jadeja को आखिर क्यों डेढ़ साल तक नींद नहीं आ रही थी –

Jadeja ने कहा कि “ईमानदारी से कहूँ तो वो डेढ़ साल रातो की नींद हराम कर दिया था | उस दौर में मुझे याद है कि मै सुबह 4-5 बजे तक उठ जाता था | मैं सोच रहा था कि क्या करु, मै वापसी कैसे करुँ, मैं सो नहीं सका, मै लेटा रहता था, लेकिन जागा ही रहता | मै टेस्ट टीम में था, लेकिन खेल नहीं रहा था | मई वनडे नहीं खेल रहा था | मई घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहा था, क्योंकि मैं भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहा था | मुझे खुद को साबित करने का कोई मौका नहीं मिल रहा था | मैं सोचता रहता था की मै कैसे वापसी करूंगा |

Virat Kohli QnA Session पहली बार Social Media पर –

इसके बाद England के खिलाफ 2018 में उन्हें ओवल टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला, और इस मौके को Jadeja ने दोनों हाथो से भुनाया इस मैच में उन्होंने मुश्किल समय में शानदार पारी खेली | ओवल में टीम इंडिया 332 रनो का पीछा कर रही थी, और एक समय पैर टीम इंडिया ने 160 रन पर 6 विकेट गँवा दिए थे, और फिर Jadeja आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे उन्होंने 156 गेंदों पर 86 रनो की नॉटआउट पारी खेलकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला |

Jadeja ने अपनी उस पारी को याद करते हुए कहा –

उस टेस्ट ने मेरे लिए सब कुछ बदल दिया | पूरा खेल | मेरा प्रदर्शन, मेरा आत्मविश्वास, सब कुछ | जब आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी के खिलाफ England की परिस्थितियों में स्कोर करते हैं, तो यह आपके आत्मविश्वास को बहुत प्रभावित करता है | यह आपको महसूस कराता है कि आपकी तकनीक दुनिया में कही भी स्कोर करने के लिए काफी अच्छी है | बाद में Hardik Pandya चोटिल हो गए और मैंने वनडे में वापसी की | तब से मेरा खेल अच्छा चल रहा है |

मौजूदा दौर में Ravindra Jadeja का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में आता है, क्यों कि Jadeja Batting, Fielding, Bowling तीनो ही डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन करते है और विरोधियो के पसीने छुड़ा देते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *