RCB कप्तान Faf du Plessis ने विराट कोहली को लेकर दे डाला बड़ा बयान
RCB के कप्तान Faf du Plessis ने हाल ही में Virat Kohli के बारे में एक बड़ा बयान दिया है। Faf du Plessis ने अपने बयान में बताया Virat Kohli का क्रिकेट को लेकर जुनून टीम के खिलाड़ी के साथ साथ ही विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भी क्रिकेट के प्रति काफी ज्यादा प्रभावित करता है और ऊर्जावान करता है।
इस क्रिकेटर को T20 World Cup रेप केस से मिली बड़ी राहत
Faf du Plessis साल 2022 से Royal Challengers Bangalore के लिए कप्तानी कर रहे है और तभी से Faf du Plessis की Virat Kohli के साथ काफी अच्छी दोस्ती दिखाई पड़ रही है। वही साथ में ये दोनों अपनी टीम RCB के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी करते हुए नजर आते है। ये दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को काफी ज्यादा सपोर्ट करते हुए नजर आते है चाहे मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर हो। ऐसी दौरान Faf du Plessis एक News Media से बात करते हुए बताया “विराट कोहली मैदान के अंदर और बाहर बेहद ही बेहतरीन इंसान है और Faf du Plessis ऐसी वजह से Virat Kohli से काफी ज्यादा प्यार करते है।
David Warner ने बनाया IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड
Faf du Plessis का बयान
Faf du Plessis ने अपने बयान में कहा “जब आप विराट के खिलाफ खेलते हैं तो कभी-कभी उनका जुनून आपको भी प्रभावित करता है। वहीं, उनके साथ बल्लेबाजी करते समय यह खुद को फील होता है, यह सही में ऐसी चीज है, जो फैलती है। यह आपको हमेशा अपना बेस्ट देने के लिए मजबूर करेगी। क्रिकेट के इस खिलाड़ी के पीछे छुपे उस व्यक्ति को जानकर अच्छा लगता है। वह बेहद ही उदार और साफ दिल के इंसान हैं जो मेरी ही तरह पारिवारिक भी हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त भी बन चुके हैं और हमारी रुचि भी एक जैसी है, जैसे पारिवारिक होना, खेल के प्रति जुनून और टैटू।”
RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
पूरे बातचीत के दौरान RCB कप्तान Faf du Plessis ने ये बात कई बार दोहराते हुए देखे गए “Virat Kohli का यह क्रिकेट के लिए जुनून ना केवल उनके टीम के खिलाड़ी बलकि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भी प्रभावित करता है, उनको ऊर्जावान करता है”
फ़िलहाल Faf Du Plessis IPL 2023 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में पहले नंबर पर बने हुए है। फाफ ने 12 मैचों में 57.36 के औसत और 154.27 के स्ट्राइक रेट से 631 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम अंक तालिका में 12 अंक लेकर पांचवे स्थान पर है।