कोहली, धवन और रोहित के निक नाम के पीछे की ये मज़ेदार कहानी है

कभी-कभी क्रिकेट खिलाड़ियों को उनका निकनेम उनके मनपसंद नाम पर मिलता है पर कभी-कभी उनको कुछ भी निकनेम उनकी हरकतों और अदाओं  के कारण भी मिल जाता है । एक उदाहरण के तौर पर ले तो आपने अक्सर देखा होगा कि राहुल द्रविड़ “द वॉल” के नाम से जाने जाते हैं लेकिन उनके कुछ खास दोस्त उन्हें “जैमी” नाम से भी बुलाते थे। क्योंकि राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक जैम प्रोडक्ट की एडवर्टाइजमेंट की थी। इसलिए उनका नाम उनके दोस्तों ने जैमी निकाल दिया। ऐसे ही दूसरे खिलाड़ियों का नाम के पीछे भी एक कहानी होती है।

अक्सर मैच के दौरान आपने देखा होगा कि खिलाड़ियों को उनके रियल नेम से ज्यादा उनके निकनेम से पुकारा जाता है। आज की इस रिपोर्ट में हम कुछ खिलाड़ियों के निकनेम के पीछे की दिलचस्प कहानी को आपको बताएंगे। 

शिखर धवन 

आज के इस वार्तालाप में सबसे पहले हम चर्चा करते हैं शिखर धवन की जिनको “गब्बर” के नाम से जाना जाता है। शिखर धवन अपनी हैरतअंगेज बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने स्टाइल से भी काफी चर्चा में रहते हैं। शिखर धवन अपनी ग्रूमिंग में मूछों के स्टाइल और हेयर स्टाइल  का काफी ध्यान रखते हैं।

WTC 2023 पॉलिटिक्स की वजह से इस खिलाड़ी का करियर हो रहा बर्बाद

वैसे शिखर धवन को “गब्बर” के अलावा इनके खास दोस्त जट जी के नाम से भी पुकारते हैं। लेकिन क्रिकेट जगत में शिखर धवन को “गब्बर” के नाम से ज्यादा जाना जाता है। बात यह है कि जब शिखर धवन शुरुआती घरेलू मैच खेला करते थे तो अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए वह अक्सर “गब्बर” के डायलॉग का प्रयोग किया करते थे जिससे सभी टीम के खिलाड़ी उनको गब्बर गब्बर के नाम से बुलाने लगे। ऐसे चलते-चलते इनको इंडिया क्रिकेट टीम में जगह मिली और वहीं से इनको “गब्बर” खिलाड़ी का टैग मिल गया।

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को उसके फैंस “हिटमैन” के नाम से पुकारते हैं। जब यह खिलाड़ी अपनी लय में होता है तो गेंदबाज़ो के ऊपर काफी ज्यादा प्रेशर होता है।

2013 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में रोहित ने दूसरा दोहरा शतक बनाने के बाद काफी प्रशंसा मिली और उसी के साथ उनको एक नए नाम के साथ भी बुलाया जाने लगा। वही से रोहित शर्मा को “हिटमैन” का टैग मिला और आज लगभग इंडियन क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा को “हिटमैन” के नाम से पुकारते हैं।

विराट कोहली

जैसे कि आप जानते हैं विराट कोहली को प्यार से सब “चीकू” कह कर पुकारते हैं विराट कोहली के “चीकू” नाम पड़ने के पीछे भी एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है।

IPL 2023 RCB vs MI सूर्यकुमार यादव के तूफ़ान में उड़ी KGF की पूरी टीम

विराट कोहली को यह “चीकू” निकनेम दिल्ली और मुंबई के बीच खेले गए एक रणजी मैच में दिया गया था। उन शुरुआती दिनों में विराट कोहली ने क्रिकेट खेलना शुरू ही किया था और जब विराट कोहली का हेयर स्टाइल कुछ अलग हुआ करता था। उन दिनों में विराट कोहली का हेयर स्टाइल स्पाइक बालों वाला हुआ करता था। लेकिन उन दिनों में विराट कोहली बिल्कुल हेल्दी चेहरे वाले खिलाड़ी हुआ करते थे जिसमें विराट कोहली के कोच अजीत चौधरी को विराट कोहली चंपक कॉमिक्स के एक करैक्टर “चीकू” खरगोश की कॉपी लगा करते थे फिर उसी टाइम विराट कोहली के कोच अजीत चौधरी ने उनका निकनेम “चीकू” रख दिया जो अब जाकर बहुत ही प्रसिद्ध हो गया है।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *