Rishabh Pant Car Accident का वीडियो हुआ वायरल देखें Video – In Hindi
आपको बता दें भारतीय युवा बल्लेबाज विकेटकीपर शुक्रवार सुबह भयानक सड़क हादसे में Rishabh Pant Car Accident का शिकार हो गए हैं। यह सुबह 5:15 के आसपास की बात है। उनकी मर्सिडीज कार रेलिंग से टकरा जाती है, और कार हवा में तेजी से हवा में उछल कर कुछ दूर जाकर गिरती है जिसके तत्काल बाद कार में आग लग जाती है।
Rishabh Pant Car Accident :-
Pant Car Accident में पंत की कार मर्सिडीज-बेंज पूरी तरह से जलकर खाक हो जाती है। फिलहाल जांच की जा रही है, अभी यह पूरी तरह से पता नहीं है कि गाड़ी में आग लगी कैसे, लेकिन Rishabh Pant ने खुद बताया है कि ड्राइविंग के समय अचानक झपकी आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई जिसके तेज टक्कर के बाद कार का फ्लूट लीक होने के कारण कार में आग लग गई है।
Rishabh Pant Accident ऋषभ पंत रोड पर कराह रहे थे और लोग सिर्फ वीडियो बना रहे थे
देखें Rishabh Pant Car Accident Video :-
आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं Rishabh Pant हाईवे के डिवाइडर पर किस तरह से कराह रहे हैं और उनकी मर्सिडीज-बेंज कार धू-धू कर चलती हुई नजर आ रही है. इस कार की कीमत लगभग एक करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। और इस कार में एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर भी है, तो आखिर क्यों यह कार जलकर खाक हुई यह बहुत सारे सवाल पैदा हो रहे हैं फैंस के मन में और सभी ऋषभ पंत के चाहने वालों के मन में, ये तो खैर तभी पता चलेगा जब इसकी जांच की रिपोर्ट सामने आएगी।
Rishabh Pant Car Accident धू धू कर जली कार :-
Rishabh Pant Car Accident होने के तुरंत बाद अपने कार का विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि Rishabh Pant कुछ अनहोनी होने से पहले कार से बाहर निकल आए थे। और Rishabh Pant को इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं, उनके सर में चोट लगी है और माथे पर लगा है और पीठ पर भी लगी है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज जारी है। और सभी क्रिकेट फैंस और Rishabh Pant के चाहने वालों से उनके लिए दुआएं भी की जा रही है।
डॉक्टर्स के मुताबिक ऋषभ पंत को पैर में गंभीर चोट आई है और सर्जरी करने की भी नौबत आ सकती है। फिलहाल Rishabh Pant खतरे से बाहर हैं जैसा कि मैं आपको पहले भी बताया कि ऋषभ पंत की पीठ में और माथे पर भी चोट आई है। Rishabh Pant Car Accident में कार डिवाइडर से टकराने की वजह से हुई है।
हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे
ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।
ऋषभ पंत Car Accident के दौरान मर्सिडीज-बेंज कार में थे
एक्सीडेंट के दौरान ऋषभ गाड़ी में अकेले थे और वो खुद से गाड़ी को चला रहे थे
खुद ऋषभ ने बताया नींद की झपकी और कोहरा की वजह से हुआ है ये
ऋषभ पंत से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे अपने परिवारजन से मिलने
ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के दौरान उनके माथे, पीठ और पाँव में फ्रैक्चर होने के कयास लगाए जा रहे है।
33 टेस्ट मैच खेले, 2271 रन बनाए 5 शतक जड़े
30 वनडे मैच खेले, 865 रन बनाए 1 शतक जड़े
66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, 987 रन बनाए 3 फिफ्टी लगाई