आखिर इस भारतीय क्रिकेटर को जादूगर के नाम से क्यों बुलाते है “रोहित ने किया खुलासा
2023 की साल की शुरुआत भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बेहतरीन रही है अभी तक खेली गई दो वनडे सीरीज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने दोनों टीमों को क्लीन स्वीप करके दोनों सीरिज पर जीत हासिल की है। और भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 5 मैचों में 300 से ऊपर रन बनाए हैं।
लगातार दो सीरीज में क्लीन स्वीप करना
खेले गए पिछले 6 मैचों में जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। और मैच के बाद उन्होंने बताया कि बीते मैचों में हमने बहुत सी चीजों का अच्छे से ध्यान रखा जिसे हमें जीत में मदद मिली। हम मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या की जगह पर चहल और उमरान को लाना चाहते थे ताकि उन गेंदबाजों को भी अनुभव मिल सके। हमने सभी ने मिलकर अच्छे रन बनाए लेकिन इस प्रकार के मैदानों पर कोई भी सुरक्षित नहीं है।
जितेश शर्मा ने बताया कैसे हुआ उनका टीम इंडिया में सिलेक्शन पढ़ें पूरी खबर
शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने बताया कि टीम के द्वारा बनाई गई योजनाओं पर हम डटे रहे। शार्दुल ठाकुर किसी भी समय में किसी भी विपरीत टीम की समझदारी तोड़ना हो तो ये गेंदबाज़ तोड़ देता है और अच्छा प्रदर्शन करता है इसके बाद से हम सभी लोग ठाकुर को जादूगर के नाम से पुकारने लगे। आगे रोहित शर्मा कुलदीप के बारे में कहते कि जब भी मैं कुलदीप को गेंदबाजी के लिए भेजता था वह रिजल्ट के साथ ही लौटते थे।
शुभमन गिल की बहन किसी हीरोइन से कम नहीं है, तस्वीरों से बढ़ा रही है इंटरनेट का पारा
रोहित शर्मा का तीसवाँ ODI शतक
रोहित शर्मा ने अपने 30वें शतक के बारे में भी बताया कि यह मेरे लिए बहुत ही मायने रखता है इस पारी में मै लंबा खेला और मेरा स्कोर टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हुआ। और आपको मैं एक बात और बता दूं कि हम सब आपस में आईसीसी रैंकिंग के बारे में ज्यादा बातें नहीं करते। और उन्होंने यह भी बताया कि होने वाली गावस्कर टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के साथ उनका मुकाबला आसान नहीं होने वाला लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम बिल्कुल तैयार हैं।
INDvsNZ T20I सीरीज फ्री में कहाँ देखें
1110 दिन के बाद वनडे शतक
अब बात करें रोहित शर्मा की 30वें शतक की – तो आपको जानकर यह बहुत ही खुशी मिलेगी कि रोहित शर्मा के इस शतक के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के ओडीआई शतकों की बराबरी कर ली है। रोहित ने करीब 3 साल बाद – 1110 दिन के बाद वनडे शतक पूरा किया है। उन्होंने अपना लास्ट वनडे शतक, चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच जो 19 जनवरी 2020 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था उसमें रोहित शर्मा ने 131 रन की पारी खेली थी।