Sahwag और Nehra के 2021 T-20 World Cup Team, जानिए कौन-कौन से खिलाड़ियो को मिली जगह..

Sahwag और Nehra के 2021 T-20 World Cup Team – T-20 वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो गया है T-20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से 14 नवम्बर के बीच खेला जायेगा T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ओमान और UAE के लिया जायेगा जिसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करेगा पहले T-20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना था लेकिन, कोरोना की तीसरी लहर के चलते इसे भारत देश से बाहर करने का फैसला किया गया|

Sahwag और Ashish Nehra की T-20 Team

Sahwag और Ashish Nehra का 2021 T-20 World Cup Team क्या है ?

T-20 World Cup अब से सिर्फ 2 महीने दूर है टीम इंडिया को इस बार T-20 वर्ल्ड कप की ट्राफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है| भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहबाग और पूर्व तेज गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने इस साल होने वाले T-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन किया है| टीम में उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियो को जगह दी है, और कुछ खिलाड़ियो को बाहर भी रखा है वीरेंद्र सहबाग और आशीष नेहरा ने चुनी हुयी प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी के साथ बल्लेबाज़ी का भी खास ध्यान रखा है|

Sahwag और Nehra के 2021 T-20 World Cup Team कुछ इस प्रकार है –

Sr. No.PlayerBatsman/Bowler
1Rohit Sharma (Vc)Batsman
2KL RahulBatsman
3Virat Kohli (C)Batsman
4Suryakumar YadavBatsman
5Rishabh Pant (Wk)Batsman
6Hardik PandtaAll – Rounder
7Ravindra Jadeja All – Rounder
8Washington SundarAll – Rounder
9Yuzvendra ChahalBowler
10Bhuvneshwar KumarBowler
11Jasprit BumrahBowler
Sahwag & Ashish Nehra World Cup Team

Virat Kohli इस टीम के कप्तान होंगे, और Virat Kohli के साथ Rohit Sharma ओपनिंग करेंगे, KL Rahul और Rishabh Pant (Wk) मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी करेंगे ऑल राउंडर की भूमिका हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा निभायेगे, अच्छे फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी इस टीम में जगह मिली है, तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुम्रह के कंधो पर होगी वही टीम में स्पिनर की भूमिका यजुवेंद्र चहल निभायेगे|

टीम में नहीं धवन की जगह –

वीरेंद्र सहबाग और आशीष नेहरा ने शिखर धवन को टीम में जगह नहीं दी उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है| साथ ही उन्होंने टीम में तीन ऑल-राउंडर को जगह दी है अब देखना होगा कि टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी किन-किन प्लेयर को जगह देती है| साथ ही यह भी देखना होगा की वीरेंद्र सहबाग की चुनी हुई प्लेइंग इलेविन सही साबित होगी या नहीं|

ICC के अनुसार सुपर 12 के ग्रुप को 20 मार्च 2021 तक की टीम रैंकिंग के आधार पर चुना गया है| क्वॉलिफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें जुड़ेंगी आठ टीमें पहले दौर के मुकाबले खेलेंगी जिसमे पहले से ही क्वॉलिफाइड टीमें श्रीलंका और बांग्लादेश है|

और पढें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *