Stokes की जगह आया England टीम में एक नया खिलाड़ी, क्या टीम इंडिया के लिए बढेंगी परेशानियाँ – Hindi Cricket News

इंग्लैंड टीम में बेन स्टॉक्स की जगह एक नया खिलाड़ी आने की खबर आई है, क्या ये खिलाडी Ben Stokes जैसा खतरनाक प्लेयर है ? क्या ये सीरीज में टीम इंडिया की मुश्किले बढ़ा सकता है ? जानिए Cricketwala.in के इस रिपोर्ट में

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

कौन है ये खिलाड़ी –

जैसा कि आप सभी जानते ही है इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली 5 मैच की सीरीज में इंग्लैंड की टीम में ऑलराउंडर Ben Stokes नहीं होंगे Ben Stokes ने भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है| अपनी अगुंली की चोट से परेशान होकर बेन स्टॉक्स ने क्रिकेट से कुछ दिनों का ब्रेक लिया है| दरअसल आईपीएल खेलने के दौरान Ben Stokes की अंगुली में चोट लग गयी थी

200 Rs से काम में स्मार्टवॉच जिसमे आप फोन भी कनेक्ट कर सकते है

200 Rs से काम में Head Phon ये ऑफर केवल आज के लिए ही है

अपनी इंजरी के चलते Ben Stokes ने क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लिया है हालाँकि बेन स्टॉक्स का इस सीरीज से बहार रहना इंग्लैंड टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है| लेकिन खबर है कि अब जिस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है ये खिलाड़ी ऑलराउंडर है इसके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 360 विकेट है और खिलाड़ी के नाम 2000 से ज्यादा रन है खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास मैच में कई शतक भी बनाये है|

Ben Stokes की तरह ही भूमिका निभाने वाले एक खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है| जिस खिलाड़ी को इंग्लैंड टीम में शामिल किया है उस खिलाडी का नाम Chris Woakes साथ ही इंग्लैंड ने टीम में एक तेज गेंदबाज Craig Overton को शामिल किया है Craig Overton इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ है Craig Overton गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी करते है|

हमारे Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे –

हम कह सकते है कि Craig Overton बेन स्टॉक्स की तरह ही ऑलराउंडर है Craig Overton इंग्लैंड के लिए अब तक चार टेस्ट मैच और 4 वनडे मैच खेले है 4 टेस्ट मैचो में उन्होंने 9 विकेट भी झटके है और 4 वनडे मैचो में उन्होंने 4 विकेट भी अपने नाम किये है| Craig Overton ने एशेज 2017-2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था Craig Overton के पास 102 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव है साथ ही रेड बॉल क्रिकेट में उन्होंने 359 विकेट हासिल किये है इसके आलावा घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 2871 रन बनाये है और एक शतक भी जड़ा है|

टीम इंडिया के खिलाफ 5 मैचो की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से होनी है टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड के Nottingham में खेला जायेगा|

और पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *