Shaheen Afridi के Asia Cup 2022 से बाहर होने के बाद वायरल हुआ Mohammad Amir का वीडियो

हाल ही में अभी खबर मिला है कि Shaheen Afridi इंजरी के चलते Asia Cup 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे इससे पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज Jaspreet Bumrah भी इंजरी के चलते Asia Cup 2022 से बाहर हो चुके हैं। लेकिन इन सबके बीच Mohammad Amir का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

Mohammad Amir

रोहित शर्मा के एकमात्र वीडियो से पाकिस्तान में मच रही खलबली 

Asia Cup 2022 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा इससे पहले पाकिस्तानी टीम को काफी बड़ा झटका लगा है दरअसल पाकिस्तान टीम के प्रमुख गेंदबाज़ Shaheen Afridi श्रीलंका से होने वाली सीरीज में चोटिल हो गए थे। इसीलिए Shaheen Afridi को नीदरलैंड दौरे के लिए भी शामिल नहीं किया गया था।  हालांकि पाकिस्तान टीम का मानना था की Asia Cup तक Shaheen Afridi इंजरी से वापसी कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं संभव हो सका। 

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

Mohammad Amir with Team mate

Mohammad Amir का वायरल वीडियो :-

Shaheen Afridi के चोट के बाद Mohammad Amir का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है दरअसल ये वीडियो 2021 का वीडियो है। इस वीडियो में Mohammad Amir, Shaheen Afridi को कुछ संभावित  इंजरी के बारे में सतर्क करते हुए नजर आ रहे हैं और इसके साथ साथ ही Mohammad Amir भारतीय टीम मैनेजमेंट के कसीदे गढ़ते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं। Mohammad Amir वीडियो में कहते हैं भारतीय टीम के साथ Bumrah Shami के साथ-साथ काफी ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार 140 किलोमीटर स्पीड से ज्यादा की गेंदबाजी करते हैं लेकिन वह इसका क्रेडिट इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट को देते हैं। 

एशिया कप में विराट कोहली का ये रिकॉर्ड देखकर आप चौंक सकते है 

Shaheen Shah Afridi

 इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट वर्क लोड 

वीडियो में Mohammad Amir कहते हुए नजर आते हैं “पाकिस्तान के सेम खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आते हैं ऐसे में खिलाड़ियों को इंजरी से बचाना और वर्क लोड मैनेज करना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है” आगे मोहम्मद आमिर भारतीय मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहते हैं “इंडियन क्रिकेट मैनेजमेंट की रोटेशन पॉलिसी बहुत ही शानदार है जो भारतीय खिलाड़ियों को काफी अच्छे से रोटेट करके उनके वर्क लोड को मैनेज करती है” इसके बाद मोहम्मद आमिर ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए कहते हैं

“ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट की रोटेशन पॉलिसी भी काफी शानदार है कभी आप हेज़लवुड मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को साथ में खेलते हुए नहीं देखेंगे” Mohammad Amir कहते हैं कि “मेरा विचार यह नहीं है कि कोई खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट ना खेले बस मेरा कहना यह है की मैनेजमेंट को खिलाड़ियों के रोटेशन पॉलिसी पर ध्यान देना चाहिए उनके वर्क लोड को अच्छे से मैनेज करना चाहिए ताकि खिलाड़ी खेल सके और इंजरी से बच सके”

Shaheen with Amir

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

आपको बता दें यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि पाकिस्तान के  प्रमुख गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण Asia Cup 2022 से बाहर हो चुके हैं। यह वही Shaheen Afridi हैं जो 2021 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बैटिंग को मात्र कुछ मिनटों में धराशाही कर दिए थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि पाकिस्तान टीम बिना Shaheen अफरीदी के भारतीय टीम का कैसे मुकाबला करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *