Shikhar Dhawan के अलावा वो पांच मशहूर Cricket Player जिनका हो चुका है तलाक
क्या आपको पता है Shikhar Dhawan को छोड़ के वो पांच क्रिकेटर कौन है जिनका भी शिखर धवन के जैसे तलाक हुआ है।
शिखर धवन ने मेलबर्न में रहने वाली आयशा मुखर्जी के साथ अपनी शादी की थी। आयशा मुखर्जी शिखर धवन से 10 साल बड़ी थी और आयशा को अपनी पहले वाली शादी से ही 2 बेटियाँ थी और बात करें गब्बर के लव स्टोरी की तो इन्हे फेसबुक पे ही आयशा से प्यार हो गया था। शिखर की धवन की पत्नी आयशा के पास भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशो की नागरिकता है क्योंकि आयशा के पिता बंगाली थे और उनकी माँ ब्रिटिश की रहने वाली थी आयशा का जन्म इंडिया में ही हुआ था लेकिन उनकी पढाई लिखाई मेलबर्न में हुई और वहीं पे वो रहने लगी और आयशा खुद भी एक खिलाडी है वो किकबॉक्सर है।
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
आयशा और धवन 2009 में रिलेशन में आये थे फिर शिखर धवन ने आयशा को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था जो की आयशा मान गयी गयी थी लेकिन शिखर के घर वाले इस रिश्ते से राजी नहीं थे क्युकि आयशा शिखर से 10 साल बड़ी थी तलाकशुदा थी साथ में 2 लड़कियों की माँ भी थी लेकिन किसी तरह से शिखर ने अपने घर वालों को मना ही लिया फिर 2012 में दोनों की शादी हुई और 2 साल बाद दोनों के एक बच्चे हुए जिसका नाम जोरावर रखा गया। अब बात करते है कैसे दोनों का तलाक हुआ –
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात
Shikhar Dhawan का तलाक :-
8 सितम्बर जब भारतीय T20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने वाला था उस वक़्त शिखर धवन कुछ अलग ही सुर्खियां बटोर रहे थे। उस दिन 35 वर्षीय शिखर धवन का तलाक हो गया था उनकी पत्नी आयशा ने अपने इंस्टाग्राम में ये जानकारी साझा की थी। वैसे शिखर से पहले 5 और मशहूर खिलाड़ियों का तलाक हुआ था तो आइये जानते है वो पांच खिलाडी कौन है।
वो पांच मशहूर क्रिकेटर Shikhar Dhawan के अलावा जिन्होंने अपनी पत्नियों से तलाक लिया हुआ है :-
- जवागल श्रीनाथ
- विनोद कांबली
- मोहम्मद अजहरुद्दीन
- दिनेश कार्तिक
- योगराज सिंह
1. जवागल श्रीनाथ :-
भारत के सबसे तेज गेंदबाज़ो में से एक जवागल श्रीनाथ जैसे शिखर धवन का तलाक हुआ था ऐसे ही जवागल श्रीनाथ का तलाक हुआ था। श्रीनाथ का कैरियर हैदराबाद के खिलाफ 1989 में रणजी ट्रॉफी में हुआ था। श्रीनाथ 4 वनडे वर्ल्ड कप खेले थे 1992, 1996, 1999 और 2003 में खेले वर्ल्ड कप में श्रीनाथ के नाम पर 44 विकेट दर्ज हैं। 2003 में इन्होने क्रिकेट से सन्यास ले लिया उसके बाद ये मैच रेफरी और अभी तक मैच रेफरी का वर्क कर रहे है।
अगर बात करे इनके तलाक की तो इनकी पत्नी का नाम ज्योत्सना था इन्हे अपनी शादी से 9 साल बाद अपनी पत्नी से अलग होना पड़ा इनकी शादी सन 1999 में हुई थी और 9 साल बाद 2008 में किसी कारणवस अपनी पत्नी से अलग होना पड़ा। इन्होने बाद में दूसरी शादी की जिनका नाम माधवी पत्रावली और ये पेशे से पत्रकार है।
टीम इंडिया के दो प्लयेरों के बीच हुई धक्का मुक्की जानिए कौन है, और क्यों हुआ ?
2. विनोद कांबली :-
अगर क्रिकेट सुर्खियों की और तलाक की बात हो विनोद कांबली का नाम न आये तो अच्छा नहीं लगता और वैसे भी वनोद अपने ऑन फील्ड ऑफ़ फील्ड दोनों जगह से काफी चर्चा में बने रहते है। विनोद कांबली ने अपनी पहली शादी 1998 में अपनी बचपन की दोस्त नोएला लुईस से की थी। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही दोनों किसी कारणवश अलग होकर तलाक ले लिए। कांबली ने फिर से
अगर क्रिकेट सुर्खियों की और तलाक की बात हो विनोद कांबली का नाम न आये तो अच्छा नहीं लगता और वैसे भी वनोद अपने ऑन फील्ड ऑफ़ फील्ड दोनों जगह से काफी चर्चा में बने रहते है। विनोद कांबली ने अपनी पहली शादी 1998 में अपनी बचपन की दोस्त नोएला लुईस से की थी। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही दोनों किसी कारणवश अलग होकर तलाक ले लिए। कांबली ने फिर से पूर्व मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की फिर कांबली और एंड्रिया को 2010 में एक बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने जीसस क्रिस्टिआनो कांबली रखा।
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन :-
Hardik Pandya क्या फिर से विवादों में फंसेंगे जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
भारत के महान कप्तानों में शुमार मोहम्मद अजहरुद्दीन की लव लाइफ और तलाक किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मैं आपको बता दूँ अजहर ने दो बार शादी की दोनों बार उनका तलाक हो गया। मोहम्मद अज़हरुद्दीन की पहली शादी नौरीन खान के साथ 1987 में हुई थी जिससे अज़हर के दो बेटे हुए थे फिर अज़हर संगीता बिजलानी को डेट करने लगे थे इसीलिए अज़हर को अपनी पहली पत्नी नौरीन खान को तलाक देना पड़ा और लगभग एक करोड़ रूपए हर्ज़ाने के रूप में भी नौरीन को दिए।
फिर अज़हर ने 1996 में संगीता बिजलानी से शादी कर ली हांलाकि ये शादी 14 साल तक चली और 2010 में दोनों अलग हो गए।
Cheteshwar Pujara Mohammad Rizwan Birthday Wish Reply पे फैंस ने किया ट्रोल
4. दिनेश कार्तिक :-
विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक का भी अपनी पहली शादी का अनुभव बहुत ही ज्यादा बेकार रहा है। अगर बात करे सारे प्लेयरों में तो दिनेश कार्तिक का सबसे ज्यादा नाटकीय रूप से तलाक हुआ है। 2007 में दिनेश कार्तिक ने अपने बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। दिनेश कार्तिक का रिलेशन लगभग 8-9 साल तक चला उसके बाद दिनेश को पता चला निकिता का अफेयर दिनेश कार्तिक के दोस्त मुरली विजय के साथ चल रहा है तो इस कारण से दिनेश कार्तिक का तलाक हो गया था। हांलाकि इसके बाद 2015 में दिनेश कार्तिक ने भारत की शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली।
Team India Practice Match पहले किया बोल्ड फिर गले लगाकर मनाया जश्न
5. योगराज सिंह :-
भारत के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपनी पहली शादी शबनम सिंह से की थी लेकिन उसके कुछ ही सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। योगराज सिंह अपनी दूसरी शादी शबनम से अलग होने के बाद शतवीर कौर से की थी।