Shubman Gill ने Babar Azam के 7 साल पुराने रिकॉर्ड को किया धराशाही
Shubman Gill ने पिछले 4 पारियों में से 3 पारियों में शतक लगाकर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मचा कर रखा है। और इसी में Shubman Gill ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था और आखिरी वनडे मैच में भी तेज तर्रार तर्रार शतक जड़ा है। भारतीय क्रिकेट टीम को एक ऐसा ओपनर बल्लेबाज मिल गया है जो अपनी बल्लेबाजी से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के ऊपर से बोझ को हल्का कर दिया है आपको बता दें कि पिछले 2 सीरीज के छह मुकाबलों में Shubman Gill ने लगभग लगभग सभी पारियों में काफी लंबा स्कोर किया है और और रोहित के साथ मिलकर विरोधी टीम के गेंदबाजों को नेस्तानबूत कर दिया है।
बैक टू बैक क्लीन स्वीप
आपको बता दें Shubman Gill और Rohit Sharma पिछली 6 पारियों में से दो पारियों में शतकीय साझेदारी की जिसमें 212 रन और 143 रन बनाए हैं। और तीन पारियों में अर्धशतकीय साझेदारी जिसमें 95 रन, 60 रन और 72 रन की साझेदारी की है। यही मेन कारण है कि भारतीय टीम ने पिछले 6 वनडे मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है। और बैक टू बैक दो सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अगर बात करें इसमें सबसे बड़े योगदान की तो तो Shubman Gill का है जिन्होंने एक डबल सेंचुरी और 3 सेंचुरी ठोके हैं।
भविष्य में नहीं होगा वनडे मैच अब सिर्फ T20I और टेस्ट खेला जायेगा ?
शुभमन गिल के शानदार 360 रन
अगर बात करी न्यूजीलैंड सीरीज की तो न्यूजीलैंड सीरीज में Shubman Gill ने ओपन करते हुए कुल 360 रन बनाये है और गिल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे है। इस 360 रन में Shubman Gill का औसत 180 का रहा है वही Shubman Gill ने बाबर आजम के 7 साल पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
जैसा कि आपको पता है और न्यूजीलैंड के इस तीन वनडे मैचों की सीरीज में Shubman Gill ने कुल 360 रन बनाए हैं जिसमें Shubman Gill का औसत 180 का रहा है। वहीं बाबर आजम की बात करे तो इन्होने 7 साल पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 360 रन बनाए थे लेकिन उसमें बाबर आजम का औसत 120 का था इस लिहाज से Shubman Gill तीन मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए है क्योंकि Shubman Gill का जो 360 रन है उसमें 180 का औसत है वहीं अगर हम बाबर आज़म के औसत की बात करें तो उनका औसत 120 का था।
Rishabh Pant के चोटिल होने के बाद ये पांच खिलाड़ी ले सकते हैं दिल्ली कैपिटल्स में पंत की जगह
आइए देखते हैं तीन वनडे मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- शुभमन गिल 360 रन बनाम न्यूज़ीलैण्ड औसत 180
- बाबर आज़म 360 रन बनाम वेस्टइंडीज औसत 120
- इमरूल कयास 349 रन बनाम ज़िम्बाब्वे
- क्विंटन डी कॉक 342 रन बनाम भारत
- मार्टिन गुप्टिल 330 रन बनाम इंग्लैंड
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।