Shubman Gill ने पहला T20I शतक जड़ते ही तोड़ा कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
जैसा कि आपको पता है Shubman Gill पिछले कुछ समय से बहुत खतरनाक तरीके से गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं और उन्होंने अभी कुछ समय पहले ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ा था।
कुछ इसी तरीके से Shubman Gill ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और डिसाइडर मुकाबले में मात्र 63 गेंदों पर 126 रन जड़ डाले जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। अगर Shubman Gill के इस शतक के स्ट्राइक रेट की बात करें तो गिल ने यह रन 200 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। और राहुल त्रिपाठी ने मात्र 22 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन मार के Shubman Gill का एक अच्छा साथ भी निभाया।
Shubman Gill का पहला T20I शतक
शुभमन Gill का ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर में पहला T20I शतक है।Shubman Gill ने टेस्ट और ODI में पहले ही शतक लगा चुके हैं। और अब गिल ने T20I में शतक लगाकर खुद को एक बड़ा बल्लेबाज साबित कर दिया है। गिल किसी भी फॉर्मेट में, किसी भी पिच पर, किसी भी टीम के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं और यहां तक ही नहीं बल्कि Shubman Gill ने इस शतक के साथ विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन-कौन से रिकॉर्ड है जो Shubman Gill ने अपने इस ताबड़तोड़ शतक से चकनाचूर किये है।
Shubman Gill ने तोडा विराट का बड़ा रिकॉर्ड
Shubman Gil ने अपने इस शानदार शतक की बदौलत विराट कोहली का T20I में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। शुभमन ने अपनी इस शानदार पारी में मात्र 63 गेंदों में 126* रन नाबाद जड़ दिए। इसके पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जो कि विराट कोहली ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रन जड़े थे।
126* – Shubman Gill बनाम न्यूज़ीलैण्ड आज
122* – Virat Kohli बनाम अफ़ग़निस्तान 2022
118 – Rohit Sharma बनाम श्री लंका 2017
117 – Suryakumar Yadav बनाम इंग्लैंड 2022
112* – Suryakumar Yadav बनाम श्रीलंका 2022
IPL 2023 ऑक्शन की पांच सबसे बड़ी गलतियाँ जो पूरे टूर्नामेंट को प्रभावित कर सकती है
इसी के साथ अब Shubman Gill किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा T20I के एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।