अब यह क्या Smriti Mandhana दीदी तो रिकार्डों की झड़ी लगा रही है

Commonwealth Games 2022 में Smriti Mandhana ने एक और उपलब्धि अपने नाम हासिल कर ली है। यह उपलब्धि हासिल करते ही Smriti Mandhana Rohit Sharma के क्लब में भी शामिल हो गई हैं। भारतीय महिला टीम की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। और अपने ही तूफानी बल्लेबाजी के कारण पूरी दुनिया में चौके छक्के से आग लगा रखी है। इन दिनों बर्मिंघम में  2022 कॉमनवेल्थ गेम खेला जा रहा है। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में वूमेंस क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। जिसमे Smriti Mandhana भारतीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रही है। 

Smriti Mandhana

ये ऐसे बदकिस्मत प्लेयर है जिन्हे बार बार टीम में शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया 

कल यानी कि 3 जुलाई 2022 को भारत और बारबाडोस के बीच कॉमनवेल्थ गेम 2022 ग्रुप A का दसवां मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने बारबाडोस को 100 रनों के भारी अंतर से मैच में हराया है। मुकाबले की बात करें तो खैर इस मुकाबले में Smriti Mandhana कुछ शानदार प्रदर्शन तो नहीं कर पाई लेकिन इन्होंने इस मैच में एक बहुत बड़ी उपलब्धि जरूर हासिल कर ली है। अब आप सोच रहे होंगे कि 5 रन बनाकर कोई भी बल्लेबाज इतनी बड़ी उपलब्धि कैसे हासिल कर सकता है, तो आइए हम बताते हैं आपको कि ये उपलब्धि क्या है और कैसे हासिल किया है स्मृति मंधाना ने –

शिखर धवन भाऊ तो अपने नौकर से ही हाथापाई कर लिए ?

Commonwealth Games 2022 Group A का दसवां मुकाबला :- 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ग्रुप A के दसवें मुकाबले में बारबाडोस की टीम टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जिसमें भारतीय टीम ने बारबाडोस टीम को 163 रनों का लक्ष्य दिया।  इसके जवाब में बारबाडोस की टीम 20 ओवरों में मात्र आठ विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सके। और इस तरह से भारतीय टीम  यह मुकाबला 100 रन के भारी अंतर से जीत लिया। 

Smriti Mandhana

T20 करियर में 2000 रनों का आंकड़ा किया पार :-

 इस मुकाबले में Smriti Mandhana कुछ खास कमाल नहीं कर पाई वह 7 गेंदों में मात्र 5 रन बनाकर शानिका ब्रूस का शिकार हो गईं। लेकिन Smriti Mandhana 5 रन बनाकर ही अपने T20 करियर में 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है। और स्मृति मंधाना ऐसी पहली खिलाड़ी हैं जो बतौर सलामी बल्लेबाज यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है।

हिटमैन वाला रिकॉर्ड :-

अगर पुरुष क्रिकेट की बात करें तो भारतीय महिला खिलाड़ी Smriti Mandhana से पहले पुरुष क्रिकेट में या कारनामा वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया है। भारतीय कप्तान Rohit Sharma T20 में बतौर सलामी बल्लेबाज 2973 रन बनाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा आज तक ऐसा कारनामा किसी और खिलाड़ी ने नहीं कर पाया है। इसीलिए अगर Smriti Mandhana को भारतीय टीम का हिटमैन कहा जाए तो कोई गलत नहीं होगा। 

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

Smriti Mandhana का ओपनिंग करते हुए रिकॉर्ड :- 

Smriti Mandhana

अगर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बात करें तो वैसे तो एक से बढ़कर एक क्रिकेटर है जिन्होंने पूरे विश्व में अपने नाम का लोहा मनवाया है।  और भारतीय टीम का भी काफी नाम किया है लेकिन  Smriti Mandhana भारतीय टीम की ऐसी बल्लेबाज में जो भारतीय टीम की ओपनिंग करते हुए सामने वाली टीमों की नई बॉल से छक्के छुड़ाने की दमखम रखती हैं। और उन्होंने ऐसा एक बार नहीं बहुत बार करके दिखाया भी है। यह हम नहीं कह रहे हैं ये स्मृति मंधाना की आंकड़े बताते है।  

भाई भाई भाई हार्दिक पंड्या तो इतिहास पे इतिहास रचे जा रहे है 

Smriti Mandhana अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर  T20 में ओपनिंग करते हुए 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। मंधाना के नाम T20 में ओपनिंग करते हुए 80 मैचों में 27.45 की औसत से 2004 रन दर्ज हैं। वहीं अगर स्थिति मंधाना के पूरे T20 कैरियर की बात करें तो 90 मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी ने 26.23 की औसत से 2125 रन बनाए हैं। 

Kl Rahul Surgery के बाद दी बड़ी खुशखबरी शेट्टी के कमेंट के बाद वायरल हुआ वीडियो  – Cricket News In Hindi

अब देखने वाली बात यह है की Smriti Mandhana अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल दिलवा पाती है या नहीं। हालांकि यह एक प्लेयर का खेल नहीं है इसमें सभी खिलाड़ियों का सहयोग चाहिए होता है। लेकिन इसकी मंधाना अपनी अकेले बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिलाने का दमखम रखती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *