Sri Lanka Cricket President’s XI vs Pakistan – संभावित Playing XI, पूरी पिच रिपोर्ट और अन्य जानकारियां
Report of the two Test warm-up matches between Sri Lanka Cricket President’s XI vs Pakistan
16 जुलाई से स्टार्ट होने वाली Sri Lanka vs Pakistan की दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए Sri Lanka बिल्कुल तैयार है। Sri Lanka vs Pakistan की दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच Sri Lanka की राजधानी में स्थित गोल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा और वही Sri Lanka vs Pakistan की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के सिहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा जो कि हमें वह 24 जुलाई को देखने को मिलेगा।
Pakistan में इससे पहले अपना वाइट बॉल क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ खेला था और उसमें पांच T20 मैच खेले जिसमें वह 2-2 से ड्रा रहा और वही पांच वनडे मैच भी खेले गए थे न्यूजीलैंड के साथ जिसमें Pakistan ने 4-1 के अंतर से जीत हासिल की थी।
ODI World Cup इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप – 5 गेंदबाज
इस सप्ताह के मंगलवार और बुधवार के दिन Sri Lanka Cricket President’s XI vs Pakistan के साथ अभ्यास के तौर पर दो मैच खेलेंगे। जिसमें Pakistan क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ही हमें टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे और उम्मीद की जा रही है। Sri Lanka के खिलाफ बड़ी श्रृंखलाओं के लिए अपनी तैयारी कर रहे हैं और अपनी टीम का अच्छा प्रदर्शन करवाएंगे।
Sri Lanka Cricket President’s XI vs Pakistan – Match
Lanka के साथ दो मैच टेस्ट सीरीज से पहले Pakistan Sri Lanka Cricket President’s XI के साथ दो अभ्यास मैच खेलेगी जिसमें जो 11 जुलाई 12 जुलाई 10:00 बजे से शुरू होगा यह हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
Sri Lanka vs Pakistan – Pakistan Sri Lanka की President’s इलेवन के साथ दो अभ्यास मैचों के लिए Sri Lanka क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने 14 खिलाड़ियों की एक टीम की घोषणा की है जिसमें हमें मेंडिस उस 14 खिलाड़ियों की टीम का नेतृत्व करते दिखाई देंगे और वहीं पर निरोशन डिकवेला टीम की तरफ से विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे।
Lanka की इस प्रेसिडेंट प्लेइंग इलेवन नुवानिडू फर्नांडो, प्रवीण जय विक्रमा और ओसादा फर्नांडो खिलाड़ियों को लिया गया है और Pakistan के साथ दो अभ्यास मैचों में उनके घरेलू स्टेडियम पर अच्छी टक्कर दे सकते हैं यह Pakistan वर्सेस Sri Lanka Sri Lanka vs Pakistan से पहले Pakistan के दो अभ्यास मैच को हंबनटोटा के महिदा राजापाकर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ODI मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन लगाने वाले Top – 5 भारतीय बल्लेबाज
Sri lanka cricket President’s XI vs Pakistan – Pitch Report
Sri Lanka vs Pakistan के इस दो अभ्यास मैचों में गेंदबाजों को गेंदबाजी करने में थोड़ी सी परेशानी आ सकती है क्योंकि हंबनटोटा स्टेडियम की पिच में गेंद सतह से चिपक जाती है और हमने इस स्टेडियम पर गेंदबाजी को देखा है। इस पिच पर तेज गेंदबाज को परेशानी हो सकती लेकिन हमें स्पिन गेंदबाजों को यहां पर अच्छी गेंदबाजी करते हुए देख सकते हैं। और इस तरह की गेंदबाजी को देखते हुए बल्लेबाजों को हमेशा अपने पैरों की उंगलियों पर ही तैयार और तैनात रहना होगा।
Lanka vs Pakistan के इस दो अभ्यास टेस्ट मैचों में अब मौसम का अनुमान लगाया जाए तो इन 2 दिनों में Sri Lanka के इस हंबनटोटा स्टेडियम का मौसम अच्छा बताया जा रहा है। इन 2 दिनों में यहां का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक अनुमान लगाया जा रहा है और इन 2 दिनों में बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं लगाई जा रही।
Sri lanka cricket President’s XI vs Pakistan – Playing 11
Pakistan playing 11 squad
Babar Azam C, Abdullah Shafiq, Amar Jamal, imran ul haq, Shan Masood, Mohammed neaz, Mohammed Nawaz, Saud Shakil, Namuna Ali aagaa Salman numam , Sarfaraz Ahmad, Mohammed Rizwan, Hasan Ali, Abrar Ahmad, Shaheen Afridi, Nasim Shah
Sri Lanka playing 11 squad
Kamindu Mendis (c), Niroshan Dickwella (wk), Sandun Weerakkody, Ahan Wickremasinghe, Nuwanidu Fernando, Lakshitha Marnasinghe, Shashika Dulshan, Kavishka Anjula, Milan Ratnayake, Mohammed Shiraz, Oshada Fernando, Nipun Dhananjaya, Praveen Jayawickrama, Asanka Manoj,