T20 World Cup 2021 सुनील गावस्कर ने बताई बड़ी वजह आखिर कैसे टीम इंडिया बड़ी टीमों के खिलाफ मैच हार जाती है

T20 World Cup: गावस्कर ने बताया- इस वजह से भारतीय बल्लेबाज अच्छी टीमों के खिलाफ रन बनाने में विफल रहे| और साथ में ही गावस्कर ने टीम इंडिया को बल्लेबाज़ी और फील्डिंग में सुधार करने की हिदायत दी है| भारतीय टीम IPL T20 World Cup 2021 में सुपर-12 राउंड के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बाद तीसरे स्थान पर रही।

विराट-अश्विन के रिश्तों में दरार, इसलिए ऑफ​ स्पिनर को प्लेइंग XI में नहीं मिल रही जगह

टीम इंडिया टी-20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर Sunil Gawaskar ने बताया है कि क्यों भारतीय बल्लेबाज अच्छी टीमों और उनके गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में विफल रहे हैं। गावस्कर ने टीम को बल्लेबाजी और फील्डिंग को सुधारने की सलाह भी दी है। भारतीय टीम सुपर-12 राउंड के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बाद तीसरे स्थान पर रही। दो ग्रुप की टॉप दो टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

Afridi ने Team India की हार पर कहा, कोई चमत्कार ही अब इंडिया को सेमीफाइनल में पंहुचा सकता है
  • भारतीय बल्लेबाज और मेहनत करें
  • बड़ी टीमों के खिलाफ पावरप्ले का फायदा उठाये
  • फील्डिंग पर अच्छे से काम करे

भारतीय बल्लेबाज और मेहनत करें

हमारे Youtube चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

गावस्कर ने कहा भारतीय बल्लेबाज़ों को अपनी टेक्निक में सुधार करने की जरूरत है और अंदर आने वाली गेंदों के लिए अच्छे से तयारी करनी होगी|यही वजह है कि जब कोई अच्छी टीम सामने होती है तो भारत रन नहीं बना पाता। इस छवि को सुधारनी होगी और भारतीय बल्लेबाजों को पावरप्ले में रन बनाने होंगे।

बड़ी टीमों के खिलाफ पावरप्ले का फायदा उठाये

गावस्कर ने कहा- पावरप्ले यानी पहले छह ओवर में सिर्फ दो खिलाड़ी 30 यार्ड से बाहर होते हैं यानी बाउंड्री लाइन पर होते हैं। भारत पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट्स में इसका फायदा नहीं उठा सका है। यही वजह है कि जब कोई अच्छी टीम सामने होती है तो भारत रन नहीं बना पाता। इस छवि को सुधारनी होगी और भारतीय बल्लेबाजों को पावरप्ले में रन बनाने होंगे।

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे

फील्डिंग पर अच्छे से काम करे

गावस्कर ने फील्डिंग को लेकर कहा- टीम इंडिया में सिर्फ तीन से चार अच्छे फील्डर्स हैं। गावस्कर ने भारत को न्यूजीलैंड से तुलना करते हुए कहा कि टीम में ऐसे खिलाड़ियों को लाने की जरूरत है जो क्षेत्ररक्षण में असाधारण हों। जिस तरह से टी-20 विश्व कप में कीवी टीम ने फील्डिंग की, कैच किया और रन रोके, उनकी जीत की वजह यही रही। पिच के साधारण होने पर भी आप असाधारण फील्डिंग से मैच पलट सकते हो। हमारे पास तीन से चार फील्डर्स ऐसे हैं। बाकी पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *