T20 WC India Squad हुआ ऐलान बुमराह और हर्षल की हुई वापसी
T20 World Cup 2022 India Squad का ऐलान हो चुका है जिसमें Jaspreet Bumrah और Harshal Patel की वापसी हुई है। लेकिन Deepak Chahar और Mohammad Shami को टीम में जगह नहीं मिली है। इन्हें स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है। और वही Ravindra Jadeja चोट की वजह से T20 WC India Squad का हिस्सा नहीं हो पाएंगे इसीलिए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर Axar Patel को टीम में रखा गया है।
Veda Krishnamurthy Love Story दो क्रिकेट प्लेयरों ने किया प्यार का इजहार
T20 World Cup 2022 Indian Team Squad ऐलान :-
BCCI भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने T20 World Cup 2022 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है इस स्क्वाड में सबसे अच्छी बात यह है कि भारतीय खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल टीम में वापसी कर रहे हैं लेकिन रविंद्र जडेजा चोट के चलते T20 World Cup 2022 से बाहर हो गए हैं। फैंस के बीच में यह काफी बातें हो रही थी कि T20 World Cup 2022 में मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप इंडिया स्क्वाड में जगह मिलेगी लेकिन मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। इन 2 प्लेयरों को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है। वहीं इनके साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज Shreyas Iyer और लेग स्पिनर Ravi Bishnoi को भी स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।
Ravindra Jadeja Ruled Out T20 World Cup 2022 :-
टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल
इस 15 सदस्यीय टीम में रविंद्र जडेजा के नहीं होने से टीम थोड़ी हल्की नजर आ रही है। क्योंकि रविंद्र जडेजा ने एशिया कप 2022 के दौरान खुद को चोटिल कर लिया था और वह T20 WC India Squad से बाहर हो चुके हैं और हाल ही में रविंद्र जडेजा की सर्जरी हुई है। जिससे उनको 4 से 5 महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा रविंद्र जडेजा की जगह पर अक्षर पटेल को टीम में रखा गया है। और इस 15 सदस्यीय टीम मेंआवेश खान को भी जगह नहीं मिली है ना ही स्टैंडबाई के रूप में जगह मिली है।
IPL 2023 AB de Villiers करेंगे वापसी ? खुद विराट कोहली ने बताया
T20 WC India Squad :-
इस T20 WC India Squad में प्रमुख चार बल्लेबाज को जगह मिली है जिसमें रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव है। दो विकेटकीपर बल्लेबाज है ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक और चार ऑलराउंडर को शामिल किया गया है जिनका नाम हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल है वही एक स्पिनर युजवेंद्र चहल इस टीम में शामिल है अगर बात करें तेज गेंदबाजों की तो जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार है।
Jonny Bairstow के साथ हुआ दर्दनाक हादसा
T20 WC India Squad Standby Player
अगर स्टैंड बाय प्लेयर की बात करें तो दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और दीपक चहर है एक स्पिनर रवि विश्नोई और 1 बैट्समैन श्रेयस अय्यर है।
T20 World Cup 2022 India Team Squad :-
Rohit Sharma (कप्तान) केएल राहुल (उपकप्तान) सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह है।
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
T20 World Cup 2022 India Team Standby Player :-
मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर आवेश खान को टीम में जगह नहीं मिली है न ही Squad का हिस्सा है और न ही स्टैंडबाई प्लेयर में वही उमरान मालिक को भी टीम में जगह नहीं मिली है।