यह पांच भारतीय खिलाड़ी T20 World Cup में बिना अनुभव के ही मचा सकते हैं तबाही

ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे T20 World Cup 2022 में भारत के 15 सदस्य टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी-20 खेलने का अनुभव तो नहीं है, लेकिन वह फिर भी किसी भी मैच में पासा पलटने का दमखम रखते हैं। और विपक्षी टीम को कुछ ही मिनटों में धराशाई कर सकते हैं। टीम इंडिया 2007 में पहली बार T20 World Cup जीती थी लेकिन उसके बाद से अभी तक टीम इंडिया T20 World Cup नहीं जीत पाई है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में जरूर चाहेगी कि एक बार रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों के साथ में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम के 15 साल के सूखे को इस T20 World Cup 2022 में जरूर खत्म करें।

Shardul Thakur हुए गुस्सा तो हरभजन सिंह ने मांगी माफी जाने वजह

कोहली, रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में टी-20 खेलने का काफी अनुभव है। लेकिन वहीं टीम इंडिया में 5 ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ है जैसे सूर्यकुमार यादव हर्षल पटेल इसके पहले यह कभी भी T20I फॉर्मेट ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेले हुए हैं। लेकिन फिर भी अपने दम पर किसी भी मैच को अपने विपक्षी टीमों के खेमे से अपनी ओर खींचने का दम रखते हैं। तो आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर T20I मैच खेलेंगे।

वो पांच भारतीय खिलाड़ी जो T20 World Cup 2022 में मचा सकते है ऑस्ट्रेलिया में तबाही :-

  • Axar Patel
  • Suryakumar Yadav
  • Deepak Hooda
  • Harshal Patel
  • Arshdeep Singh

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

Axar Patel :-

2015 के विश्व कप स्क्वाड में रहने वाले अक्षर पटेल भी अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी T20 मैच नहीं खेले हैं। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच खेल चुके हैं क्योंकि 2015 का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजन किया गया था। अक्षर पटेल भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में चुने गए हैं, अक्षर पटेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं और यह ऊपरी क्रम पर आकर कुछ धमाकेदार शॉर्ट्स भी लगा सकते हैं। जो टीम को बैलेंस प्राप्त करता है। इसीलिए अक्षर पटेल इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में एक तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। अगर अक्षर पटेल के T20 प्रदर्शन की बात करें तो अभी तक इन्होंने 29 T20 मैच में 29 विकेट ले चुके हैं। और अक्षर पटेल एशिया कप 2022 के बाद से लगातार टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

Suryakumar Yadav :-

भारत का ये विस्फोटक खिलाड़ी एक तरह से अपने क्रिकेट कैरियर के बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहा है। Suryakumar Yadav ने भारतीय T20 क्रिकेट में 2021 में डेब्यू किया था। Suryakumar Yadav एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो नंबर 3 से लेकर नंबर 7 तक किसी भी क्रम पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ पारी को संभाल भी सकते हैं। सूर्यकुमार यादव अभी तक अपने 32 T20I मैच में 41.8 की औसत से और 170.4 के स्ट्राइक रेट से 1045 रन बना चुके हैं। सूर्यकुमार यादव अपने कैरियर में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में T20I मैच खेलेंगे। लेकिन यह टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जो कुछ ही मिनटों में अपने विपक्षी टीमों से मैच को छीन कर अपने कब्जे में कर सकते हैं। इसीलिए सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

Deepak Hooda :-

दीपक हुड्डा पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं और इस साल की शुरुआत में ही दीपक हुड्डा को भारतीय टीम में शामिल किया गया हुआ है। वही हुड्डा ने भी अपने इस चयन को सही साबित करके दिखाया भी है। वह अपने इस छोटे से कैरियर में एक T20I शतक भी लगा चुके हैं। और वह अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीमों के ऊपर रन का लबाम भी लगा सकते हैं। दीपक हुड्डा ऑस्ट्रेलिया में पहली बार होगा जब T20 मैच खेलेंगे लेकिन दीपक हुड्डा के पास वह पूरा दमखम है जो विपक्षी टीमों से मैच जीतने की काबिलियत रखता है।

Harshal Patel :-

आई पी एल 2021 में हर्षल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में पदार्पण किया है। Harshal Patel को बुमराह और भुवनेश्वर के साथ भारतीय टीम की तिकड़ी में शामिल किया गया है। हर्षल पटेल के पास धीमी गेंदों का काफी अच्छा मिश्रण है, जो विपक्षी बल्लेबाजों को चकाचौंध करने में माहिर होते हैं, हालांकि हर्षल पटेल का पिछले कुछ मैच अपेक्षा के मुताबिक ठीक नहीं रहा है। लेकिन इसके बाद भी हर्षल पटेल ऑस्ट्रेलिया के बड़े मैदानों पर भारतीय टीम के लिए डेथ ओवर में और बीच के ओवरों में विपक्षी टीमों के लिए कॉफी घातक और टीम इंडिया के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। और वह लोवर आर्डर में आकर बल्लेबाजी में भी कुछ बड़े शॉट्स लगा सकते हैं।

Arshdeep Singh :-

टीम के सबसे नए और युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह अपनी गेंदबाजी की सटीकता और लाइन लेंथ तेजतर्रार यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के एक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो शुरुआत के ओवरों में स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं और वही डेथ ओवर में अपने तेजतर्रार यॉर्कर और वेरिएशन से विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को ध्वस्त करने में काफी चपलता और निपुणता दिखाते हैं। यह भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *