IND vs WI Test अब भारतीय टीम खो सकती है अपनी टेस्ट रैंकिंग की ताज

जंहा भारतीय टीम West Indies के साथ 2 Test मैचों की सीरीज खेल रही है वही ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के साथ एशेज खेल रही है और अगर हम दोनों टीमों की टेस्ट रैंकिंग की बात करे तो भारत के रेटिंग पॉइंट्स 121 हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 116 रेटिंग पॉइंट्स हैं। और इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास मौका है कि वो इंग्लैंड को हराकर Test Ranking में पहला नंबर हासिल करे।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट रैंकिंग

जैसा की आपको पता होगा कि IND vs WI के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने West Indies को पारी और 141 रनो से मात देकर इस मैच को अपने नाम किया है। और वही अब इस सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। अगर हम भारतीय टीम की Test Ranking देखे तो 121 Rating Points के साथ पहले नंबर पर है और 116 Rating Point के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। वैसे तो भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट मैच के लिए फेवरेट माना जा रहा है लेकिन एक सच ये भी है कि अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है तब भी उसे अपना Test Ranking में पहला स्थान गंवाना पड़ सकता है।

IPL: RCB ने लिया बड़ा फैसला, हेड कोच और डायरेक्टर को किया बाहर

भारत अगर वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा देता है

India अगर वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा देता है यानी क्लीन स्वीप करता है और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 4-1 से हराने में कामयाब रहता है। तो ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट की शुरुआत 19 जुलाई से मैनचेस्टर में होने जा रही है। वहीं, आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा।

भारत अगर वेस्टइंडीज को 1-0 से हराता है

भारत अगर वेस्टइंडीज को 1-0 से हराता है यानी दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहता है, तो ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड को 3-1 से हराने की जरूरत होगी। यानी कंगारू यहां से कोई टेस्ट हारने का जोखिम नहीं उठा सकता है। भारत के 1-0 से जीतने पर अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को 4-1 या 3-1 से हरा देता है, तो कंगारू टीम पहले स्थान पर आ जाएगी। 

INDvsWI 1st Test में Ashwin ने पहला विकेट झटककर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

अगर भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रहता है

अगर भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त होता है तो ऑस्ट्रेलिया के पास शीर्ष पर आने के लिए दो तरीके होंगे। 

  1. अगर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बाकी बचे दो टेस्ट ड्रॉ रहते हैं और कंगारू सीरीज 2-1 से अपने नाम करती है तो टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगी।
  2. या फिर अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज कम से कम 3-2 के अंतर से जीतती है।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *