Venkatesh Iyer ने KKRvsMI के मैच में शतक लगाकर तोड़े दर्जनों रिकॉर्ड

रविवार के इस डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में Venkatesh Iyer ने KKRvsMI के मैच में शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए Mumbai Indians के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा के रख दी। आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं की Venkatest Iyer ने अपने इस शतकीय पारी में 9 छक्के लगाए, यानि की 54 रन सिर्फ और सिर्फ छक्कों से बना डाले और वही 6 चौके भी लगाए।

Venkatesh का पिछले कुछ समय से फॉर्म बेहद खराब चल रहा था, लेकिन वानखेड़े में हो रहे इस मैच में ओपनिंग करने उतरे और शानदार तरीके से Venkatesh Iyer ने KKRvsMI के इस मैच में शतकीय पारी खेलते हुए उन्होंने मैच में दर्जनों रिकॉर्ड तोड़ डेल और कुछ नए रिकॉर्ड भी बनाए।

World Cup से पहले की जाएगी इन 5 स्टेडियम की जाँच गुप्त सूत्रों से पता चला

वेंकटेश अय्यर ने KKRvsMI के इस मैच में कुल 51 गेंदें खेली जिसमें 104 रन बनाए। इस 51 गेंदों में Venkatesh Iyer ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए, जिसमें Venkatesh Iyer का स्ट्राइक रेट 203.92 का रहा। जहां एक तरफ Venkatesh Iyer छक्के चौके उड़ा रहे थे वहीं दूसरी तरफ पतझड़ के तरीके विकेट गिरते हुए चले जा रहे थे।

Venkatesh Iyer के इस पारी में बनने वाले कुछ बड़े रिकॉर्ड –

IPL 2023 जाने कितने पैसे है CSK टीम के पास और कमाई के जरिये क्या क्या है

वेंकटेश अय्यर अब पांचवे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

  • 13 Sixes – Brendon McCullum vs RCB, Bengaluru, 2008
  • 11 Sixes – Andre Russell vs CSK, Chennai, 2018
  • 9 Sixes – Andre Russell vs RCB, Kolkata, 2019
  • 9 Sixes – Dinesh Karthik vs RR, Kolkata, 2019
  • 9 Sixes – Venkatesh Iyer vs MI, Mumbai WS, 2023

Most Sixes for RCB in IPL 2023

Venkatesh Iyer के इस शानदार पारी की वजह से Kolkata Knight Riders ने Mumbai Indians के खिलाफ तीसरा अपना सबसे बड़ा स्कोर भी बना दिया।

Highest innings totals for KKR vs MI:

  • 232/2 – Kolkata, 2019 (Won by 34 runs)
  • 187/5 – Kolkata, 2016 (Lost by six wickets)
  • 185/6 – Mumbai WS, (today)
  • 178/7 – Mumbai WS, 2017 (Lost by four wickets)

अगर हम तीसरे सबसे बड़े रिकॉर्ड की बात करें तो Venkatesh Iyer ने KKRvsMI मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

Most Sixes In IPL 2023

Highest individual scores for KKR

  • 158* (73) – Brendon McCullum vs RCB, Bengaluru, 2008
  • 104(51) – Venkatesh Iyer vs MI, Mumbai WS, 2023
  • 97*(50) – Dinesh Karthik vs RR, Kolkata, 2019
  • 94(50) – Manish Pandey vs PBKS, Bengaluru, 2014 (final)
  • 93*(41) – Chris Lynn vs GL, Rajkot, 2017

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *