आखिर India के किस चार खिलाड़ियों को खास Team में जगह मिली है

World Test Championship का फाइनल मैच 18 जून से खेला जाना है, लेकिन इस बड़े मुकाबले से पहले एक Team चुनी गयी है| और खास बात ये है की इस टीम में भारत के चार खिलाड़ियों को जगह मिली है| जिसमे Rohit Sharma का नाम है Virat Kohli का नाम है Ravindra Jadega और इसके साथ साथ Jasprit Bumrah का नाम भी शामिल है |

आखिर इस खास Team का कप्तान कौन होगा

सबसे खास बात ये है की Virat Kohli ने भले ही अपनी कप्तानी में एक भी Trophy न जीती हो लेकिन इस Team का कप्तान भी Virat Kohli को बनाया गया है |

आइये हम आपको बताते है कि ये खास Team किसने चुनी है और कौन कौन शामिल है इस खास Team के प्लेइंग इलेवन में इस समय International Cricket में एक से बढ़कर एक खिलाडी खेल रहे है | ये ऐसे खिलाडी है जो पल भर में खेल का रुख बदल देते है हर Team में ऐसे Match Winner खिलाडी मौजूद है | जो अकेले दम पर Match का पासा पलटने का दम रखते है| लेकिन ऐसे बहुत ही कम खिलाडी है जो क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में ये काम कर सकते है |

Wisden का Playing Eleven

और अब Cricket की Bible कहे जाने वाले Wisden ने तीनो फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की एक प्लेइंग एलेवेन बनायीं है जिसमे भारत के चार चार खिलाड़ियों को जगह मिली है, तो वही Pakistan के एक भी खिलाडी इस टीम में नहीं है | Wisden की All Formet की Playing Eleven में भारत के तरफ से Rohit Sharma, Virat Kohli को शामिल किया गया है तो वही All Rounder के तौर पर Ravindra Jadega को भी इस टीम में चुना गया है Jasprit Bumrah को भी Wisden ने All Format Playing Eleven में चुना है Wisden के इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाडी David Warner को मौका मिला है| वहीं NewZealand के दो खिलाडी Trent Boult और कप्तान Kane Williamson इस टीम में शामिल है | England के तीन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है Jos Butler, Ben Stokes और Jofra Archer इसके अलावा Afghanistan के Rashid Khan को इस टीम में जगह मिली है | वहीं तीनो फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam को इस Team में जगह नहीं मिली है |

Wisden ने ये जो All Formet Playing Eleven चुनी है इसमें सबसे खास बात ये कि टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है| भले ही बतौर कप्तान अभी तक एक भी ICC की ट्रॉफी न जीती हो लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का जीत प्रतिशत कमाल का है इसके साथ ही साथ टीम इंडिया ने कोहली की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया में 2 बार टेस्ट सीरीज जितने का कारनामा किया है |

Wisden के Team की Playing Eleven

  1. David Warner
  2. Rohit Sharma
  3. Virat Kohli (Captan)
  4. Kane Williamson
  5. Jos Butler
  6. Ben Stokes
  7. Ravindra Jadeja
  8. Rashid Khan
  9. Jofra Archer
  10. Trent Boult
  11. Jasprit Bumrah

और पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *