World Cup FInal से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, दो महीने तक रहेगा क्रिकेट से दूर
जहाँ पूरे भारत देश में वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए तैयारियां चल रही है वही भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी लगभग दो महीने तक क्रिकेट नहीं खेल सकेगा। 19 नवंबर को दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खिताबी टक्कर होगी. इस हाईवोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कम से कम 2 महीने और मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. उन्हें कम से कम 2 महीने और मैदान से बाहर रहना होगा।
आपको जानकारी के लिए बता दे हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलते हुए गेंद को रोकने के चक्कर में अपने पैर को चोटिल कर लिया था। जिसके वजह से वो पहले वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उसके बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होते हुए दिखाई पड़ रहे है
हार्दिक पंड्या को टखने में लगी थी चोट
पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज लिटन दास का शॉट रोकने की कोशिश में अपना बैलेंस गंवा बैठे थे, जिससे उनके टखने में चोट लग गई थी. उनका अपने पैरों पर खड़ा होना मुश्किल हो गया था. इसके बाद वो रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी गए थे और इसके बाद वो वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. दो सप्ताह पहले पंड्या को ताकत के साथ नेट्स में गेंदबाजी के लिए कहा गया था. कंडिशनिंग कोच ने उन्हें धीरे धीरे स्पीड बढ़ाने की सलाह दी थी.
INDvsNZ नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली के तारीफ में कह दी ये बड़ी बात
इस वजह से हुए थे बाहर
सपोर्ट स्टाफ नहीं चाहते थे कि उनके टखने पर ज्यादा दबाव पड़े. शुरुआत की 3 गेंदों में पंड्या को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर स्पीड बढ़ाने का फैसला लिया, मगर चौथी गेंद पर उन्हें अपने पैर में थोड़ा दर्द महसूस होने लगा. उन्होंने सपोर्ट स्टाफ को इसके बारे में बताया. इसके बाद एनसीए ने स्कैन का एक और राउंड कराने का फैसला लिया. इसके बाद पंड्या ने सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इमोशनल पोस्ट लिखा.
नरेंद्र मोदी के साथ साथ ये बड़े सेलिब्रिटी भी आएंगे अहमदाबाद में फाइनल मैच देखने
विराट कोहली ने एक दो नहीं बल्कि इतने सारे रिकॉर्ड किये ध्वस्त
क्रिकेट रील्स के लिए विजिट करे हमारे यूट्यूब चैनल पर