World test champions news in hindi

World Test Championship Final Match ड्रा हुआ तो क्या होगा ?

Team India के हर fans को अब इंतजार है World Test Championship Final Match का जो कि 18 जून से Southampton में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला जायेगा | लेकिन एक सवाल बड़ा common है, जो India and New Zealand दोनों देशों के fans जानना चाहते है | अगर ये World Test Championship Final Match टाई या ड्रा हुआ तो WTC Final Match का विजेता कौन बनेगा Fans के मन में ये भी सवाल है, कि कही ऐसा तो नहीं है जैसे 2019 World Cup में हुआ था |

Cameron Bencroft के बयान से Australia में आया भूचाल

World Test Championship Final टीम इंडिया का Bio Bubble –

India and New Zealand के बीच पहली बार हो रही World Test Championship Final मुकाबले के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है इस WTC Match के लिए England रवाना होने से पहले Team India भारत में ही 8 दिन तक बायो बबल में रहेगी इसकी शुरुआत 25 मई से होगी | खिलाड़ियों को England ले जाने के लिए एक स्पेशल चार्टेड प्लेन की सुविधा दी जाएगी |

WTC Final Match ड्रा या टाई हुआ तो –

वैसे तो इस मैच का नतीजा आने का बहुत प्रबल सम्भावना है लेकिन फैंस ये जानना चाहते है की उस स्थिति में क्या होगा जब मैच ड्रा या टाई पर खत्म होगा तो इसका जवाब ICC के नियमो के खिताब में मौजूद है | दरअसल ICC के नियमो के मुताबिक 23 जून को इस WTC फाइनल के लिए रिज़र्व डे रखा गया है, अगर मैच के पहले पांच दिनों में किसी दिन कोई बाधा आती है या किसी और वजह से पूरा नहीं हो पाता है तो तो छठवें दिन यानि रिज़र्व डे के दिन भी मैच खेला जा सकेगा ताकि नतीजा आने की पूरी सम्भावना रहे |

World Test Championship Final में अगर रिज़र्व डे में भी रिजल्ट टाई या ड्रा होता तो क्या होगा –

World Test Championship Final में अगर रिज़र्व डे में भी रिजल्ट टाई या ड्रा हुआ तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जायेगा | यानि की India and New Zealand दोनों रूप से joint winners बन जायेगे | हाँलाकि इसकी उम्मीद लगभग न के बराबर है क्यों कि दोनों ही टीमों में ऐसे धुरंधर और धाकड़ गेंदबाज मौजूद है जो पांच दिनों के अंदर दूसरी टीम के 20 Wicket चटकाने की पूरी ताकत रखते है | इसलिए इस बात की संभावना ज्यादा है की नतीजा जरूर आएगा |

और पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *