Wriddhiman saha and Rishabh Pant

Wriddhiman Saha ने आखिर क्यों खुद से बेहतर Pant को बताया ?

टीम इंडिया के विकेटकीपर and बल्लेबाज़ Wriddhiman Saha ने कहा है की World Test Championship के फाइनल में Rishabh Pant को विकेटकीपर के तौर पैर टीम इंडिया में पहली पसंद होनी चाहिए | Wriddhiman Saha 2014 तक Indian Test Team के विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हुआ करते थे, but महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने और Rishabh Pant के उभरने के बाद उन्हें कम मौके मिलने लगे।

Rishabh Pant और साहा को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। World Test Championship फाइनल के बाद भारतीय टीम को England के खिलाफ पांच मैचों की Test Series खेलनी है।

Wriddhiman Saha:-

ने कहा “World Test Championship के पिछले कुछ मैच Rishabh Pant ने खेले है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है | इसलिए England में Rishabh Pant हमारी विकेटकीपर के तौर पर पसंद Pant ही होने चाहिए | Wriddhiman Saha ने कहा मै बस इंतजार करूंगा and अगर कोई मौका मिलता है so, मै अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा | मै उस मौके के लिए अभ्यास करता रहूंगा | मुझे मौका मिले या न मिले but मै पॉजिटिव माइंड फ्रेम में ही बना रहूंगा |”

हाल ही में Wriddhiman Saha को COVID-19 Positive हुआ था हालाँकि अभी सही है इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है

Rishabh Pant And Wriddhiman Saha दोनों को World Test Championship इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल किया गया है | इंग्लैंड के इस दौरे पर पहले टीम इंडिया को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ World Test Championship का फाइनल खेलना है और उसके बाद Kolhi and Company को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है इसके लिए Wriddhiman Saha ने कहा –

मै स्थिति की परवाह किये बिना एक जैसा रहने की कोशिश करता हूँ | मै प्रदर्शन कर रहा हूँ या नहीं , मुझे आप में कोई बदलाव नहीं दिखता है , मुझे नहीं पता की मेरे आसपास के लोग कुछ अलग देखते है | मै सिर्फ प्रदर्शन करने की कोशिश कर सकते है |

कभी कभी ये क्लिक करता है कभी कभी यह नहीं करता है और मैनेजमेंट इन सभी मापदंडो के आधार पर कॉल लेता है | मेरी प्रैक्टिस में कोई बदलाव नहीं होता , चाहे मै खेल रहा हूँ या नहीं | चाहे मै प्लेइंग एलेवेन में शामिल हूँ या नहीं मै हमेशा सुधार करने की कोशिश करता हूँ |

Rishabh Pant

Rishabh Pant के डेब्यू करने के बाद भी Wriddhiman Saha विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद थे , हांलाकि चोटिल होने के वजह से वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे and Rishabh Pant ने इस सीरीज में एक अहम भूमिका निभाई थी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया इसके बाद भी Rishabh Pant का बल्ला जमकर बोला | Wriddhiman Saha का मानना है की Rishabh Pant का फॉर्म and उनके प्रदर्शन को देखते हुए वो ही World Test Championshi के फाइनल मैच में टीम इंडिया के पहले पसंद होने चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *