WTC 2023 पॉलिटिक्स की वजह से इस खिलाड़ी का करियर हो रहा बर्बाद

World Test Championship के फाइनल के लिए चोटिल KL Rahul के जगह पर Ishan Kishan को टीम में जगह दी गयी है। वही Ishan Kishan को इतने बड़े मुकाबले में जगह मिलने के साथ साथ एक बार फिर से सरफराज खान के रणजी ट्रॉफी के खतरनाक प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया गया है।

World Test Championship फाइनल का मुकाबला अब बेहद नजदीक आ चुका है। 7 जून से इस बड़े मुकाबले की शुरुआत होगी। World Test Championship के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपने टीम की घोषणा कर दी है और वही अब BCCI ने भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। लेकिन टीम के ऐलान के कुछ दिन बाद ही Kl Rahul के चोटिल होने की वजह से उनका नाम हटाकर Ishan Kishan का नाम शामिल किया गया है।

IPL 2023 में चेज़ करते हुए Rinku Singh के हैं ये शानदार आंकड़े

KL Rahul Replacement

जिस वक्त Kl Rahul के रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा की गयी उसी वक़्त उन खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की गयी जो स्टैंडबाय के रूप में टीम के साथ इंग्लैंड जायेंगे ये खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा तो नहीं बन पाएंगे लेकिन अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उसकी जगह ले सकते है। लेकिन जब KL Rahul चोटिल हुए तो उस वक़्त सम्भावना जताई जा रही थी की अब सरफराज खान को KL Rahul के जगह पर टीम में शामिल किया जायेगा लेकिन Ishan Kishan को टीम में शामिल किया जाता है।

IPL 2023 Virat Kohli ने IPL इतिहास का बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Ishan Kishan और Sarfaraz Khan का 1st क्लास में प्रदर्शन

Ishan Kishan ने 1st क्लास में 48 मैचों के 42 पारियों में इन्होने 2985 रन बनाये है जिसमे 6 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है अगर हम वही Sarfaraz Khan के 1st क्लास मैचों के बात करे तो इन्होने 37 मैचों के 54 पारियों में कुल 3505 रन बनाये है जिसमे इन्होने 13 शतक और 9 अर्धशतक लगाए है। वही इनका सर्वाधिक स्कोर भी 301 है अगर हम आंकड़े देखे तो साफ़ तौर पर Sarfaraz Khan, Ishan Kishan से कही ज्यादा आगे है लेकिन फिर भी टीम इंडिया के सेलेक्टरों ने Sarfaraz Khan को टीम में न चुनकर Ishan Kishan को टीम में लिया है।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *