IPL 2023 RCB vs MI सूर्यकुमार यादव के तूफ़ान में उड़ी KGF की पूरी टीम
सूर्यकुमार यादव के सामने टेके RCB ने घुटने। 17वें ओवर में पूरे किए 199 रन – मिली 6 विक्टों से हैरतअंगेज जीत। IPL 2023 का 54वां मुकाबला RCB vs MI के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें पासा पलटने वाली पारियां खेली गई। Mumbai Indians ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया परिणाम स्वरूप आरसीबी ने कुल 199 रनों की पारी खेली जिनमें उनकी 6 विकेट गिरी इस सकोर में ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने काफी अच्छी पारियाँ खेली। और वही MI ने इस स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 17 ओवर में ही मैच में जीत हासिल कर ली।
WTC 2023 पॉलिटिक्स की वजह से इस खिलाड़ी का करियर हो रहा बर्बाद
IPL 2023 RCB vs MI
इस मैच में Mumbai Indians के 360 डिग्री बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने एक हैरतअंगेज तूफानी पारी खेली जिसके बाद Mumbai Indians ने RCB द्वारा दिए हुए स्कोर 199 रन को आसानी से चेज़ कर लिया।
रोहित शर्मा का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन
अगर बात की जाए MI के कप्तान रोहित शर्मा की तो वह सिर्फ 7 रन बनाकर आसानी से आउट होकर पवेलियन की तरफ चल दिए। वहीं कप्तान के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज Ishan Kishan ने 42 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन उसके बाद मैच में एंट्री होती है मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार और वडेरा की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में MI के लिए एक जिताऊ साझेदारी पारी खेली है जिसमें सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 34 गेंदों पर 83 रन बनाए और दूसरी तरफ वडेरा ने नॉट आउट 54 रनों की पारी खेली और मात्र 17 ओवर में ही मुंबई इंडियंस ने यह मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया।
IPL 2023 में चेज़ करते हुए Rinku Singh के हैं ये शानदार आंकड़े
IPL 2023 RCB vs MI (RCB की बैटिंग)
अगर बात करें RCB के ओपनिंग बल्लेबाज की तो विराट कोहली बहुत ही सस्ते में आउट होकर पैवेलियन की तरफ चले गए, लेकिन फाफ डु प्लेसिस और ग्लेंन मैक्सवेल ने अपनी आक्रमक और हैरतअंगेज बल्लेबाजी से RCB के लिए एक विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें फाफ डु प्लेसिस ने 65 रनों की पारी सिर्फ 41 गेंदों पर खेली दूसरी तरफ मैक्सवेल ने अपनी एक हैरतअंगेज अर्धशतकीय पारी खेली।
IPL 2023 Virat Kohli ने IPL इतिहास का बना डाला सबसे बड़ा रिकॉर्ड
मैक्सवेल ने मात्र 41 गेंदों में 70 रनों का स्कोर अपने नाम किया। इसके बाद भी फिनिशर दिनेश कार्तिक ने भी इस मैच में अच्छी पारी खेली उन्होंने सिर्फ मात्र 18 गेंदों पर 30 रनों रनों का स्कोर किया लेकिन इन खिलाड़ियों की पारी MI के खिलाड़ियों के सामने फीकी पड़ गई और MI के धाकड़ बल्लेबाज़ों ने इस स्कोर को 17वे ओवर में आसानी से चेज़ कर लिया।