आखिर क्यों Ravindra Jadeja को टेस्ट टीम से बाहर करने की मांग हो रही है ?

WTC फाइनल मैच में Ravindra Jadega ने बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था| और ऐसी वजह से Ravindra Jadeja को टेस्ट टीम बाहर करने की माँग उठ रही है| और एक और Bowling ऑलराउंडर है जिसे खिलाने की माँग फैंस लगातार कर रहे है |

ऐसे में सवाल ये उठता है की आने वाले समय में क्या दुनिया के बेहतरीन टेस्ट के ऑलराउंडर Ravindra Jadeja का टेस्ट क्रिकेट से पत्ता साफ़ हो जायेगा| ये सवाल इसलिए भी है कि क्यों कि कई सारे फैंस ये मांग कर रहे है और किसलिए ये सवाल उठ रहा है आइये हम आपको अपने रिपोर्ट में बताते है |

ICC World Test Championship के फाइनल में NZ से मिली करारी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सवालो के घेरे में है| WTC फाइनल में भारत के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे है|

https://cricketwala.in/index.php/2021/06/16/wisden-playing-eleven/

विराट कोहली का बड़े बदलाव का संकेत

कीवी टीम के फाइनल गंवाने पर कोहली ने टेस्ट टीम में बड़े बदलाव के संकेत भी दिए थे | अब ख़बरों के मुताबिक England के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों के टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के प्लेइंग एलेवेन में कई सारे Changes देखने को मिल सकते है | इसमें सबसे पहले WTC फाइनल मैच में बल्ले और गेंद से प्रदर्शन नहीं करने वाले Ravindra jadega पर गाज गिर सकती है|

Jadeja नहीं तो आखिर कौन होगा अगला Bowling All Rounder

खबरों के मुताबिक जड्डू के जगह पर Australia दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले Bowling All Rounder Shardul Thakur को टीम में लेने के लिए माँग उठ रही है| दरअसल England के साथ चार अगस्त से शुरू होने वाली पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज में Ravindra Jadeja की जगह Shardul Thakur को टीम में जगह दिया जा सकता है| England की कन्डीशन्स को देखते हुए माना जा रहा है कि Shardul यहाँ पर भी छाप छोड़ सकते हैं| Australia, England, South Africa जैसे टीमों के दौरे पर स्पिन गेंदबाज़ से ज्यादा तेज गेंदबाज़ का बोलबाला रहता है|

आखिर Team India को अब चिंता क्यों सता रही है ?

Jadeja का प्रदर्शन न करना विदेशी दौरों पर

जडेजा भले ही बल्ले और फील्डिंग से लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हो लेकिन विदेशी दौरे पर वो टेस्ट टीम में फिट बैठते दिखाई नहीं दे रहे है| बतौर स्पिनर Jadeja, Ashwin जितने सफल नहीं रहे है England की परस्थितियों को देखते हुए Team India WTC वाली गलती England के खिलाफ Test Series में बिल्कुल भी नहीं दोहराना चाहेगी| शार्दुल के पास गेंद को Swing कराने के क़ाबलियत है और मुश्किल समय में टीम को विकेट दिलाने का भी दमखम रखते है| इसके साथ ही Mumbai का ये All Rounder बल्ले से भी अहम योगदान दे सकता है|

खास बात ये है कि Shardul को अबतक लिमिटेड ओवर क्रिकेट हो या फिर टेस्ट जहाँ पर भी मौके मिले है पूरी तरीके से सफल रहे है| चाहे ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा हो या इंग्लैंड के खिलाफ घरेलु टी-20 वनडे सीरीज| नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर Jadeja तीनो ही विभाग में अकेले दम पर किसी भी मैच को पलटने का माद्दा रखते है लेकिन विदेशी पिचों पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है| और WTC में उनके हालिया प्रदर्शन के बाद इस बात के कयास और ज्यादा हो गए है कि England के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जडेजा को ज्यादा मौके न मिले|

और पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *