WTC में हार के बाद Rohit और Pat Cummins में हुआ जुबानी जंग
WTC World Test Championship में भारत को मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था “इतने बड़े टूर्नामेंट के फाइनल के लिए एक मैच काफी नहीं होता है इसके लिए तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए” वही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को करारा जवाब देते हुए कहते है – “मुझसे कितने भी मैचों की सीरीज खेलवा लो मुझे कोई दिक्कत नहीं है पर ओलम्पिक में खिलाड़ियों को फाइनल खेलने के लिए मात्र एक ही मौका मिलता है और उनको उसी एक मौके में अपने आप को साबित करना होता है।”
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा अपने बयान में कहा World Test Championship के आने वाले फाइनल मुकाबले में टीमों को एक नहीं बल्कि 3 मैचों की एक सीरीज खेलनी चाहिए और उसमे जो बेस्ट प्रदर्शन करे उसे विजेता घोषित करना चाहिए यानि की रोहित शर्मा के कहने का मतलब है की जो World Test Championship का फाइनल मुकाबला सिर्फ एक मैचों का होता है ऐसे तीन या पांच मैचों की सीरीज से करानी चाहिए ताकि बेस्ट टीम को बेस्ट प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। लेकिन इसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने रोहित शर्मा को करारा जवाब दिया – उन्होंने कहा “हम अब WTC चैंपियनशिप जीत चुके हैं। हमें कितने भी मैचों की सीरीज से कोई दिक्कत नहीं है। ओलंपिक में खिलाड़ियों को फाइनल में गोल्ड मेडल जीतने का सिर्फ एक मौका मिलता है।”
WTC टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने में बेहद बुरा रिकॉर्ड है भारत का
रोहित का तीन मैचों के फाइनल को लेकर बड़ा बयान
WTC World Test Championship उप विजेता कप्तान ने कहा – मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल को प्राथमिकता दूंगा क्योंकि फाइनल में पहुंचने के लिए दो साल से अधिक की कड़ी मेहनत के बाद तीन टेस्ट में फैसला होना सही होगा। हालांकि, हमें इसके लिए एक विंडो खोजने की जरूरत है। यह सही होगा कि अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में फाइनल में तीन टेस्ट हों। डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए जून एकमात्र महीना नहीं है। यह सिर्फ इंग्लैंड में ही नहीं, दुनिया में कहीं भी खेला जा सकता है।
IPL 2023 कौन से खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला देखें पूरी
भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम इस हार से निराश है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतना है। उन्होंने कहा- यह निराशाजनक है कि हम ट्रॉफी नहीं जीत सके। टीम निराश है। मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत निराश हूं। भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम अंतिम पारी में 444 और अंतिम दिन 280 रनों का पीछा करने की उम्मीद कर रही थी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का रोहित को करारा जवाब
वहीं, जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से रोहित के तीन मैचों की सीरीज वाले बयान पर जवाब के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि ऐसा भी करना ठीक होगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मुझे लगता है कि आपके पास 50 मैचों की भी सीरीज हो, लेकिन ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के लिए बस आपको एक मौका मिलता है। ऑस्ट्रेलियन फुटबॉल लीग (AFL) और ऑस्ट्रेलियन नेशनल रग्बी (NRL) में भी एक ही फाइनल होता है। यही स्पोर्ट्स है।
Virat Kohli और Dhoni ने ट्रेन हादसे में दिए कितने रूपए जाने सच्चाई
कमिंस ने कहा- यहां सिर्फ जीतने का एक मौका मिलता है, लेकिन फाइनल में जगह बनाने के लिए आपको दुनिया में हर जगह जीतना होता है। मुझे लगता है कि यह WTC चक्र 20 टेस्ट मैचों का था। इनमें से हम केवल तीन या चार टेस्ट हारे होंगे, लेकिन 20 मैचों में, पूरे सफर में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। हम परिस्थितियों से अच्छी तरह से परिचित हुए और यही हमारे टाइटल जीतने को इतना संतोषजनक बनाता है।