IPL 2023 कौन से खिलाड़ी को कौन सा अवार्ड मिला देखें पूरी लिस्ट
IPL 2023 जोकि आईपीएल का 16वां सीजन था, उसका समापन हो चुका है। हर सीजन की तरह इस IPL सीजन में भी कई पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा गया,और नए रिकार्ड को जोड़ा गया। लेकिन इस IPL सीजन में रोमांच पहले आईपीएल सीजनों के मुकाबले बहुत ही ज्यादा रहा। इस सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपनी अपनी टीमों के लिए हैरतअंगेज रिकॉर्ड बनाए
IPL 2023 का सीजन बड़ा ही रोमांचक रहा है लेकिन इससे ज्यादा रोमांच किसके फाइनल में आया। जिसमे फाइनल का मैच होस्ट कराने के लिए बीसीसीआई, आईपीएल मैनेजमेंट और नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्रू टीम का बहुत ही बड़ा योगदान रहा।। टेक्निकली देखे तो IPL 2023 का फाइनल मुकाबला 3 दिनों तक चला जिसमें हमने पहली बार रिजर्व डे भी देखने को मिला।
WTC Final की तैयारियां शुरू, नए रूप में नजर आये खिलाड़ी
Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच के खेला गया इस फाइनल में गुजरात टीम के खिलाड़ी गिल ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए। हालाकि वह अपनी टीम को ट्रॉफी के हकदार नहीं बना पाए लेकिन IPL 2023 में सबसे ज्यादा अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। तो चलिए आज बात करते हैं IPL 2023 सीजन के किन किन खिलाडियों को कोन कोन सा अवॉर्ड मिला+
Winner And Runner Up
IPL 2023 के फाइनल जो Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेला गया था उस मैच के रिजल्ट में चेन्नई सुपर किंग्स सीज़न की विनर रही और गुजरात रनरअप रही। इस सीजन से सीएसके, मुंबई इंडियंस के साथ 5 आईपीएल ट्रॉफी होल्डर बन गई हैं।
IPL 2023 Final Sai Sudarshan ने CSK के खिलाफ रचा बड़ा इतिहास
Emerging Player of the Season
Rajasthan Royals की टीम से खेल रहे युवा खिलाड़ी Yashasvi Jaiswal IPL 2023 टूर्नामेंट के Emerging Player of the Seaso रहे। इस युवा खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए 625 रन बनाये जिसमें उनके पांच अर्धशतक और एक विशाल शतक शामिल हैं।
Player of the Match Award
Chennai Super Kings के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को Player of the Match अवार्ड से नवाजा गया। IPL 2023 के फाइनल में मात्र 25 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जिसमें उनके 4 चौके और 2 छक्के शामिल है और उनका स्ट्राइक रेट 188 के करीब रहा।
IPL 2023 Purple Cap Holder
IPL 2023 के टूर्नामेंट में Purple Cap Holder के हकदार बने हैं Gujarat Titans के पेसर गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरे टूर्नामेंट में 17 मैचों में गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी ने कुल 28 विकेट चटकाए हैं लेकिन वह IPL फाइनल में अपनी टीम को ट्रॉफी के हकदार नहीं बना पाए।
एक IPL मैच रद्द होने से होता है इतना नुकसान जानकर होश उड़ जायेंगे
Most Valuable Player of the Season
IPL में दिए जाने वाला Player of the Season अवार्ड की जगह अब Most Valuable Player of the Season का अवार्ड दिया जाता है। IPL 2023 के Most Valuable Player of the Season रहे हैं गुजरात टाइटंस के तूफानी बल्लेबाज Shubman Gill जिन्होंने चार अर्धशतक और तीन शतकों के साथ गुजरात टाइटंस के लिए 890 का विशाल रन स्कोर बनाया।
IPL 2023 Orange Cap Holder
सीजन 2023 Orange कैप होल्डर का अवार्ड भी Shubman Gill को जाता है Shubman Gill ने पूरे IPL सीजन में 17 पारियों में उन्होंने कुल 890 रन बनाए और उसमें उनका स्ट्राइक रेट करीब 158 का रहा।
Game Changer of the Season
IPL 2023 सीजन के Game Changer of the Season का अवार्ड भी शुभमन गिल को मिला है उन्होंने अपने प्रदर्शन से एक या दो मैचों का ही नहीं कम से कम आधे सीजन में सभी मैचों का रुख बदलने में अपना भरपूर योगदान दिया है। जिससे गुजरात टाइटंस को अंक तालिका में एक नंबर पर बने रहने का सौभाग्य मिला।
एक IPL मैच रद्द होने से होता है इतना नुकसान जानकर होश उड़ जायेंगे
Best Catch of the Season
IPL 2023 के सीजन का बेस्ट कैच ऑफ सीजन का अवार्ड जाता है अफगान खिलाड़ी Rashid Khan को जो कि Gujarat Titans की तरफ से खेलते हैं। जब गुजरात और लखनऊ के बीच के मैच में राशिद खान ने काइल मेयर्स को कैच आउट किया तो गया ही उनका वो कैच बेस्ट कैच बन गया।
Fair Play Award
IPL 2023 का Fair Play Award जाता है दिल्ली कैपिटल्स टीम को भले ही यह टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर रुक गई हो लेकिन उन्होंने अपनी टीम का नाम एक अवॉर्ड आईपीएल 23 में करवा ही लिया।
Best Strike of The of the Season
IPL 2023 के सीजन का Best Strike of The of the Season का अवार्ड जाता है ग्लेन मैक्सवेल ने पूरे सीजन में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 400 रनों का स्कोर बनाया जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 183. 4 का रहा है। अगर टेक्निकली देखा जाए तो राशिद खान का स्ट्राइक रेट ग्लेन मैक्सवेल से ज्यादा है पर राशीद खान ने सिर्फ 130 रन ही बनाए हैं।