IPL 2023 MS Dhoni Retirement डेट आयी सामने – IPL 2023

IPL 2023 MS Dhoni Retirement : IPL 2023 के 16वे सीजन में सभी मैचों के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इसीलिए अब फैंस में और भी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रहा है। और वही IPL फ्रेंचाइजी टीमें भी अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद ही बड़ी खबर सामने आई है जोकि क्रिकेट फैंस इस खबर को सुनकर बिल्कुल शॉक हो सकते हैं।

आईपीएल 2023 का सीजन शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। और इसीलिए सभी टीमों के खिलाड़ी बेहद जोर शोर से तैयारियां भी शुरू कर दिए हैं। वैसे तो MS Dhoni ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी समय पहले ही संन्यास ले चुके हैं। लेकिन IPL 2023 के इसी सीजन में MS Dhoni अपना आखिरी क्रिकेट मैच इसी साल चेपॉक के स्टेडियम में खेलेंगे जो कि IPL 2023 MS Dhoni Retirement का यह आखरी क्रिकेट मैच होगा और यह खबर सुनकर क्रिकेट फैंस को बिल्कुल एक बड़ा झटका लगा है।

IPL 2023 MS Dhoni के Retirement की डेट आयी सामने

31 मार्च से शुरू होने वाले IPL सीजन 2023 में MS Dhoni आखरी बार अपना IPL सीजन खेलते हुए नजर आएंगे। यह बात चेन्नई सुपर किंग्स के एक बड़े अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट से बात करते हुए बताया है। अधिकारी ने कहा कि “अगर चेन्नई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो MS Dhoni अपना आखिरी मुकाबला 14 मई को चेन्नई के चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेंगे”। फिलहाल उन्होंने आखिरी में यह भी कहा है कि हमें अभी यही जानकारी है लेकिन आखरी फैसला खुद MS Dhoni का ही होगा तो इससे साफ तौर पर पता चल रहा है कि अगर CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो MS Dhoni 14 मई को ही IPL से Retirement ले लेंगे।

CSK द्वारा IPL में जीता हुआ खिताब

CSK ने अभी तक आईपीएल के 15 सीजन में कुल 4 बार अपने नाम चैंपियंस का खिताब किया है। MS Dhoni 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं। अगर बात करें तो IPL सीजन 2022 में कुछ मैचों के लिए रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी गई थी लेकिन चेन्नई को यह फैसला काफी भारी पड़ा और फिर एक बार MS Dhoni को कप्तानी सौंप दी गई। लेकिन अगर हम चेन्नई के चैंपियन बनने की बात करें तो चेन्नई ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है।

चेन्नई एकमात्र ऐसी टीम है जो मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीती है। मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल आईपीएल में 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। और वही चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार तो इस लिहाज से चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे आईपीएल के सीजन में बेहद ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

IPL 2023

ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी

और पढ़ें
INDvsAUS 2nd Test आखिर क्यों दिल्ली जाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जाने वजह –
IPL इतिहास के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ –
WPL Auction 2023 देखें 50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिस्ट –
Kohli और Rohit के बीच हुई थी सच में लड़ाई – फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया –
INDvsAUS बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पिछले 5 सीरीज में से 3 में भारतीयों ने चटाई है धूल –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *