2nd Test में विराट कोहली LBW OUT थे या नहीं और क्यों हुआ ये कंट्रोवर्शियल फैसला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह हार कर सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। लेकिन फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन का स्कोर बनाया है और अब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है। फिलहाल क्रिकेट जगत में यह चर्चा काफी ज्यादा कंट्रोवर्शियल बना हुआ है कि सेकंड टेस्ट में 2nd Test में विराट कोहली LBW OUT थे या नहीं।
दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो KL Rahul और Rohit Sharma दूसरे दिन ज्यादा समय तक क्रीज़ पर नहीं रुक पाए और महक 46 के स्कोर पर पहले केएल राहुल आउट हो गए और उसके बाद 53 के स्कोर पर रोहित शर्मा भी आउट हो गए वहीं एक गेंद बाद ही 54 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा भी पवेलियन लौट गए। और श्रेयस अय्यर रविंद्र जडेजा भी काफी जल्दी आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट गए। जिसके बाद 50वे ओवर में विराट कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट के लिए अपील किया जाता है। जिसके बाद अम्पायर नितिन मेनन 2nd Test में विराट कोहली को LBW OUT दे देते है।
2nd Test में विराट कोहली LBW OUT थे या नहीं
विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के मामले में नाकाम रहे थे। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में वह काफी लय में दिखाई पड़ रहे थे। और 84 गेंदों में चार चौकों की मदद से 44 रनों की पारी भी खेल रहे थे। लेकिन विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कहनेमैन का शिकार बन गए और अंपायर नितिन मेनन ने विराट कोहली को LBW OUT करार दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी देखने को मिल रहा है। और खुद विराट कोहली भी इस पर नाराजगी जताए हैं। और मैदान पर ही नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम पहुंच कर भी विराट कोहली अंपायर के इस निर्णय पर बेहद खफा नजर आ रहे थे।
पहले अल्ट्रा एज लगा या फिर बैट
सोशल मीडिया पर और हर जगह पर 2nd Test में विराट कोहली LBW OUT होने पर यह चर्चा सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि विराट का बल्ला पैड के बिल्कुल नजदीक था। और उस वक्त मैदानी अंपायर ने विराट कोहली को LBW OUT दे दिया जिसके बाद विराट कोहली ने रिव्यू लिया था। और विराट कोहली को अंपायर कॉल से नुकसान उठाना पड़ गया। वैसे आपको क्या लगता है विराट कोहली आउट थे या नहीं।
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी
ये भी पढ़ें –
WPL 2023 अब सानिया मिर्ज़ा क्रिकेट के मैदान पर भी मचाएंगी धमाल –
INDvsAUS 2nd Test आखिर क्यों दिल्ली जाने से डर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जाने वजह –
IPL इतिहास के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज़ –
WPL Auction 2023 देखें 50 लाख के बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों के लिस्ट –
Kohli और Rohit के बीच हुई थी सच में लड़ाई – फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने बताया –