IPL 2023 डेब्यू से पहले ही Joe Root ने लिया Virat Kohli से पंगा
जैसा की आपको पता होगा विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL 2023 धीमे धीमे करके अपने अंतिम पड़ाव में पहुँचने वाला है। जहां सभी टीमें अब अपने सभी मैच जीतकर टेबल के टॉप में स्थित होना चाहती है और वही कुछ प्लेयर्स को क्रिटिसिज़्म का भी सामना करना पड़ रहा है। फ़िलहाल टेबल के टॉप में Gujarat Titans, Lucknow Super Giants, Chennai Super Kings और Rajsthan Royals है अब देखने वाली बात ये होगी की क्या ये चारो टीमें प्लेऑफ में जगह बना पाती है या नहीं।
Joe Root Interview
IPL 2023 में अभी तक एक भी मैच न खेलने वाले Joe Root एक इंटरव्यू में Virat Kohli से पंगा ले लिए है। Rajsthan Royals के होस्ट इस वीडियो में Joe Root से प्रश्न पूछते है की आप किसकी कप्तानी में खेलना चाहोगे Virat Kohli या MS Dhoni तो Jo Root साफ़ तौर पर जवाब देते है बिना हिचकिचाए हुए MS Dhoni की कप्तानी में उसके साथ में भी ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडिकल से यही प्रश्न किया जाता जाता है तो वो भी मज़ाकिया अंदाज़ में लेते हुए कहते है की MS Dhoni की कप्तानी में।
Krunal Pandya ने बनाया IPL इतिहास का यादगार रिकॉर्ड
Joe Root के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है की ये विराट कोहली के खिलाफ एक एजेंडा चलाया जा रहा है और भी बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रही है वैसे आपको क्या लगता है आप कमेंट में जरूर बताइये।
हाल ही में Joe Root, Yuzvendra Chahal के साथ कुछ डांस मूव्स करते हुए नजर आये थे जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया भी बटोरी थी। फ़िलहाल Joe Root काउंटी सीजन छोड़कर Rajsthan Royals के साथ IPL सीजन का भरपूर आनंद उठा रहे है।
MS Dhoni CSK vs SRH के मैच में धोनी ने रचा इतिहास दिग्गजों को छोड़ा पीछे
अभी तक IPL इतिहास में Mumbai Indians और Chennai Super Kings के बीच सिर्फ बड़ी राइवलरी देखने को मिली है लेकिन IPL 2023 में Lucknow Super Giants और Royal Challangers Banglore के बीच भी बड़ी राइवलरी देखने को मिल रही है और आगे चलकर ये राइवलरी काफी बड़ी हो सकती है। और वैसे आप किस टीम को सपोर्ट करते है Lucknow Super Giants या Royal Challangers Banglore को कमेंट में बताये।