शुभमन गिल की बहन को गाली देने वालों पर कड़ी करवाई – केजरीवाल सरकार ने लिया यह एक्शन
IPL 2023 अब अपने बिल्कुल आखिरी पड़ाव पर आ चुका है बीते रविवार को इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ लगी हुई थी। लेकिन Gujarat Titans ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर इस रेस को बिल्कुल खत्म सा कर दिया था। वहीं पर इस मैच से जुड़ी एक घटना आपको बताने जा रहे हैं। जब गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच हो रहा था तो सब यही उम्मीद लगा रहे थे मुंबई इंडियंस की जगह बेंगलुरु टीम आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचेगी और जब विराट कोहली ने इस मैच में शतक लगाया और टीम के लिए अच्छा स्कोर बनाया तो सबको यही विश्वास हो गया कि आरसीबी अब फाइनल में पहुँच चुकी है।
इन 4 बल्लेबाज़ों ने IPL इतिहास के डेथ ओवर में बनाये है सबसे ज्यादा रन
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए शुभमन गिल ने भी अपनी टीम के लिए एक शतक जड़ दिया जिसके सामने कोहली का शतक फीका पड़ गया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ इस IPL 2023 के टूर्नामेंट से बाहर हो गए और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई।
शुभमन गिल की बहन को ट्रोल किये जाने की पूरी कहानी
गुजरात की तरफ से हैरतअंगेज परफॉर्मेंस देने वाले शुभमन गिल की बहन ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी फीलिंग जाहिर की, जिसमें गुस्साए और भड़के हुए बेंगलुरु के फैंस और आरसीबी टीम के सपोर्टर ने शुभमन गिल की बहन को भला बुरा कहा और गाली गलौज पर उतर आए। शुभमन गिल की बहन शाहनील गिल को बहुत ही ट्रोल किया जाने लगा लेकिन यह घटना एक सोशल मीडिया तक ही सीमित तक रह जाती लेकिन इस घटना ने आग पकड़ ली तब जब इस मामले में केजरीवाल पार्टी की नेता और महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपना ध्यान दिया, आज की इस रिपोर्ट में आपके साथ इसी मामले पर चर्चा करेंगे
Vivrant Sharma क्रिकेटर के बारे में जाने ये कुछ मत्वपूर्ण चीज़े
वास्तव में इस मैच में बेंगलुरु ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और बेंगलुरु को प्ले ऑफ में अपनी जगह बनाने के लिए हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करनी थी जिसके लिए कोहली की टीम में 197 का स्कोर बनाया। लेकिन गिल के शतक के सामने यह स्कोर फीका पड़ गया।
स्वाति मालीवाल का बड़ा कदम
यह मामला इतना कॉन्ट्रोवर्सीऐल बन गया जिसकी चर्चा हर कोने में होने लगी तो इसी के साथ केजरीवाल पार्टी की नेता और महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसमें अपना पक्ष रखा और उन्होंने सरकार से यह मांग की कि इस पोस्ट पर गाली गलौज और भद्दे कमेंट करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसी के साथ एक ट्वीट में भी लिखा की यह बहुत ही बड़ी शर्मनाक बात है कि हारने वाली टीम के फैंस और सपोर्टर ने शुभमन गिल की बहन को टारगेट बनाया और उसको ट्रोल किया।
उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले विराट कोहली की बेटी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर भी उन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाई थी। इसी प्रकार शुभमन की बहन के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घटना और गाली गलौज अपशब्द प्रयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने यह आश्वासन दिया कि यह घटना बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है और इस पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी।