Asia Cup इन पांच खिलाड़ियों ने Asia Cup में बनाये है सबसे ज्यादा रन
जैसा कि हम सब जानते हैं एशिया कप 2023 की शुरुआत होने ही वाली है। 1983 में शुरू हुई क्रिकेट के इस टूर्नामेंट का हमे 2 साल तक इंतजार करना पड़ता है। IPL 2023 का आनंद उठाने के बाद अब क्रिकेट फैंस Asia Cup 2023 का लुफ्त उठाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें आमने-सामने होंगी। जिनको दो ग्रुप में बांटा गया है पहले ग्रुप में भारत पाकिस्तान और नेपाल और दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान बांग्लादेश श्रीलंका को रखा गया है।
क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला भारत-पाकिस्तान का मैच आनंद हर भारतीय क्रिकेट फैंस उठाता है जो कि हमें जल्दी देखने को मिलेगा। लेकिन आज की इस चर्चा में हम बात कर रहे हैं ऐसे टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 1983 से लेकर अभी तक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
वीरेंदर सहवाग ने बताया IPL में ऑलराउंडर को मिलता है ज्यादा पैसा इसीलिए..
Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या)
एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं श्रीलंका के जाने-माने खिलाड़ी सनत जयसूर्या। सनत जयसूर्या ने अपने क्रिकेट करियर 1990 से लेकर 2008 तक एशिया कप में कुल 24 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1190 गेंदों का सामना किया जिसमे उनका कुल स्कोर 1220 रहा। सनत जयसूर्या ने यह पारियां 102.52 के स्ट्राइक रेट और 53.04 के एवरेज रेट से खेली जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 130 का रहा। सनत जयसूर्या ने अपने पूरे एशिया कप करियर में 6 शतक लगाए और 3 अर्ध शतक पारियां खेली और वहीं दूसरी तरफ उन्होंने पूरे एशिया कप करियर में कुल 23 छक्के और 139 चौके लगाए।
ENG vs AUS विराट का सबसे बड़ा दुश्मन कुछ इस प्रकार आउट हुआ
Kumar Sangakkara (कुमार संगाकारा)
दूसरे नंबर पर आते हैं श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा जिन्होंने अपने एशिया कप करियर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कुमार संगकारा ने अपने एशिया कप करियर 2004 से लेकर 2014 तक कुल 23 पारियां खेली जिनमें उन्होंने 1272 गेंदों का सामना किया जिसमें उनका सकोर 1075 का रहा। कुमार संगकारा ने यह पारियां 48.86 के एवरेज और 84.51 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 121 का रहा। कुमार संगकारा ने अपने पूरे एशिया कप करियर में कुल 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए है। और वही पर अब बात करें उनके बाउंड्रीज की तो उन्होंने अपने पूरे कैरियर में कुल 7 छक्के और 107 चौके लगाएं है।
Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर)
एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन लगाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर। सचिन तेंदुलकर ने अपने एशिया कप करियर 1990 से लेकर 2012 तक कुल 21 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 1136 गेंदों का सामना किया जिनमें उनका स्कोर 971 रहा। सचिन ने यह पारियां 51.10 के एवरेज और 85.87 के स्ट्राइक रेट से खेली है। जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 114 का रहा। सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे एशिया कप करियर में 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए और वही दूसरी तरफ बात की जाए तो सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे एशिया कप करियर में 8 छक्के और 108 चौके लगाए थे।
Ashes 2023 Test के पहले ही दिन Ben Stokes ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
Shoaib Malik (शोएब मलिक)
चौथे नंबर पर आते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक जिन्होंने एशिया कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। शोएब मलिक ने अपने एशिया कप करियर 2000 से लेकर 2018 तक कुल 15 पारियां खेली जिसमे उन्होंने 867 गेंदों का सामना किया और उनका स्कोर 786 का रहा। शोएब मलिक ने यह पारियां 65.50 के एवरेज और 90.65 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 143 का रहा। इस स्कोर में शोएब मलिक के तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है और अब बात की जाए उनके बाउंड्रीज की तो उन्होंने अपने एशिया कप करियर में 8 छक्के और 76 चौके लगाए हैं।
Rohit Sharma (रोहित शर्मा)
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते है। रोहित शर्मा ने अपने एशिया कप करियर 2008 से लेकर 2018 तक कुल 21 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 877 गेंदों का सामना किया जिसमें उनका टोटल स्कोर 739 का रहा। रोहित शर्मा ने यह पारियां 46.56 के एवरेज और 84.94 के स्ट्राइक रेट से खेली जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 111* रहा। रोहित शर्मा ने अपने एशिया कप करियर में कुल एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए और अब बात की जाए रोहित शर्मा के एशिया कप में बाउंड्री की तो उन्होंने 8 छक्के और 76 चौके लगाए हैं।