Ashes 2023 Test के पहले ही दिन Ben Stokes ने बना डाला बड़ा रिकॉर्ड
जैसा कि आपको पता है England और Australia के बीच एशेज टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है और पहले मैच का पहले दिन का खेल भी खत्म हो चुका है ये टेस्ट मैच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच है और पहले ही दिन England के कप्तान Ben Stokes ने अपने निर्णय से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। बेन स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैक्कुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम अलग अंदाज में खेल रही है और लगातार जीत हासिल कर रही है। बैजबॉल के दौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देखने के लिए सभी उत्साहित हैं। इसका असर मैच के पहले दिन ही देखने को मिला।
`एशेज 1st मैच 1st Day
England vs Australia के पहले ही मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और पहली ही गेंद पर जैक क्रोवली ने शानदार चौका जड़कर अपने टीम के रनो की शुरुआत की। इसके बाद इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज़ तेजी से रन बनाते हुए दिखाई पड़े। 78वें ओवर में जो रूट और ओली रॉबिंसन ने मिलकर 20 रन जोड़े, लेकिन इसके बाद ही बेन स्टोक्स ने पारी घोषित कर दी। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 393/8 था। रूट शतक लगाकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे और रॉबिंसन भी उनके साथ थे। इन हालातों में स्टोक्स ने पारी घोषित कर सभी को हैरान कर दिया।
Mitchell Starc ने IPL और WTC को लेकर दिया बड़ा बयान
गेंदों के लिहाज से एशेज सीरीज के इतिहास में पहली बार किसी कप्तानी ने सिर्फ टीम के 468 गेंद खेलने के बाद पारी घोषित कर दी। इससे पहले किसी कप्तान ने मैच की पहली पारी सिर्फ 78 ओवर में नहीं घोषित की थी। बेन स्टोक्स के इस फैसले से सभी हैरान रह गए। दिग्गजों ने भी इस पर अपनी राय रखी। कुछ लोगों ने इसे सही फैसला बताया तो कुछ ने इसे पागलपन करार दिया।
जाने पहले मैच के पहले दिन का हाल
WTC टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने में बेहद बुरा रिकॉर्ड है भारत का
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की। जो रूट ने नाबाद 118 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 78 और जैक क्राउली ने 61 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार और जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14/0 है। इंग्लैंड की टीम 379 रन आगे है।