Aus vs WI T-20 में गेल के तूफ़ान में उड़े कंगारू और आलोचकों को जवाब – Cricket News In Hindi

Aus vs WI – 3rd T-20 वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रौंद कर 5 मैचो की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है| और ऑस्ट्रेलिया पर अब क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है| इस तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के जीत के हीरो रहे “The Universe Boss” क्रिस गेल जो पहले दो T20 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे| आलोचकों के निशाने पर थे लोग उन पर सवाल उठा रहे थे उनकी उम्र पर सवाल कर रहे थे, लेकिन उसके बाद उन तमाम आलोचकों की क्रिस गेल ने बोलती बंद कर दी|

हमारे फेसबुक पेज पर जाने के लिए क्लिक करे – https://www.facebook.com/cricketwala.inn

वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेवाज़ी के साथ ही फॉर्म में धमाकेदार वापसी की है| क्रिस गेल ने 38 गेंदों पर 67 रनों की पारी के दौरान 7 गगनचुम्बी छक्के लगाये और 4 चौके भी जड़े ज़ेम्पा की गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाकर क्रिस गेल ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया| गेल ने 2016 के बाद T20 इंटरनेशनल में ये पहला अर्द्धशतक लगाया|

Chris Gayle का तूफानी बल्लेबाज़ी –

Aus vs WI – 3rd T-20 वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज के पहले दो मैच में गेल का बल्ला शांत रहा था इसके बाद गेल की उम्र और फॉर्म को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे| 41 साल के गेल ने सीरीज के पहले मैच में 13 दूसरे मैच में 4 रनों की पारी खेली थी| इस मैच से पहले टीम के स्टार आलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने खुलकर गेल का बचाव भी किया था| गेल की इस पारी के दम पर ही वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है| और सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बनाये थे| जवाब में वेस्टइंडीज ने 14.5 ओवर में ही 4 विकेट गवाकर 142 रन ठोंक कर मैच अपने नाम कर लिया|

गेल के आलावा निकोलस पूरन ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की वो 27 गेंदों पर 30 रन बनाकर नॉट आउट लौटे वेस्टइंडीज की ओर से हेडन वाल्श जूनियर ने एक बार फिर से शानदार गेंदवाजी की वाल्श ने 4 ओवर में महज 18 रन खर्च कर एलेक्स कैरी और अरोन फिंच को पवेलियन का रास्ता दिखाया इस मैच से पहले ड्वेन ब्रावो को ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था |

Aus vs WI T-20 से पहले ड्वेन ब्रावो का इमोशनल पोस्ट –

“क्रिस गेल … आपने टीम को कई सालों तक अपने कंधो तक उठाया है और अब हम आपके लिए है वेस्टइंडीज क्रिकेट, हमारे कप्तान कीरोन पोलार्ड, कोच फिल और सभी टीम के साथी खिलाडी आपका साथ देते है| और आपकी इज्ज़त करते है| आपके प्रदर्शन को लेकर काफी चर्चायें हो रही है लेकिन हम टीम के तौर पर खास करने जा रहे है हम एक दुसरे के लिए लड़ते है”

इस इमोशनल पोस्ट का असर ये हुआ कि क्रिस गेल ने अपने अगले मैच में अपने आलोचकों की बोलती बंद कर दी और क्रिस गेल के तूफ़ान में ऑस्ट्रेलिया उड गया|

और पढ़ें –

Virat Kohli QnA Session पहली बार Social Media पर – Cricket News In Hindi

खिलाडी पॉजिटिव ,बदल गयी टीम जानिए क्या है पूरा मामला ? Cricket News In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *