INDvsIRE Deepak Hooda को क्रिकेट के आलावा इनसे है खास मोहब्बत, साथ बिताते है काफी पल
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे T20 में दीपक हुड्डा ने शतक जड़कर टीम इंडिया की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई है Deepak Hooda की चर्चा इस समय चारों ओर हो रही है। और टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा की बदौलत 2T20I सीरीज को जीत लिया है। दोनों मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन दीपक हुड्डा ने बनाए हैं पहले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा दूसरे और आखिरी मैच में उन्होंने शतक जड़ा है शतक जड़कर उन्होंने साफ कर दिया है कि वह भी टीम इंडिया के T20 वर्ल्ड कप 2022 में एक अच्छी दावेदारी पेश कर रहे है। INDvsIRE Deepak Hooda का अगर ऐसे ही प्रदर्शन रहा तो कोई शक नहीं कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में शामिल किया जाएगा।
INDvsIRE Umran Malik को क्यों दिया आखिरी ओवर हार्दिक ने बताया खास वजह
Deepak Hooda के कैरियर में पिछले 2 से 3 सालों में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। लेकिन उन्होंने अपने मेहनत के दम पर पहले तो लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल टीम में काफी अच्छा परफॉर्म किया उसके बाद अब इंडियन टीम में T20 सीरीज में काफी अच्छा परफॉर्म किए हैं। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि Deepak Hooda क्रिकेट के अलावा कुछ और ऐसी भी चीज है जिससे वह बहुत ही ज्यादा बेइंतहां मोहब्बत करते हैं। तो आइए जानते हैं आखिर वो क्या है जिससे दीपक हुड्डा क्रिकेट के अलावा भी बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात
INDvsIRE Deepak Hooda को बर्फीले पहाड़ों से है खास मोहब्बत :-
दरअसल Deepak Hooda को क्रिकेट के अलावा और किसी चीज से प्यार है तो उन्हें बर्फीले पहाड़ों से काफी ज्यादा प्यार है। क्योंकि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर पता लगाया जा सकता है कि वह बर्फीले पहाड़ों से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और और उनको घूमना फिरना काफी ज्यादा पसंद है। Deepak Hooda अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पे बर्फीली वादियों का काफी ज्यादा तस्वीरें साझा किए हुए हैं। अभी कुछ समय पहले वह अपने दोस्तों के साथ रोहतांग दर्रे पर ट्रेकिंग के लिए गए हुए थे। जिसका पिक्चर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया हुआ है।
Stokes Joe Root Strategy भारत को मिली चेतावनी, बेखौफ होकर खेलेगी हमारी टीम
INDvsIRE Deepak Hooda को किताबों से भी है काफी लगाव :-
अगर बात करें Deepak Hooda को क्रिकेट के अलावा किस किस चीजों से लगा हो तो पहला तो उसमें आता है उन्हें बर्फीले पहाड़ों से काफी ज्यादा लगाव है और दूसरा किताबों से काफी ज्यादा लगाव है। क्योंकि उन्होंने जो जो पिक्चर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया हुआ है उसमें हर पिक्चर में किताबें उनके साथ दिखाई पड़ रही है।
INDvsIRE Deepak Hooda ने पेश किया T20 World Cup 2022 टीम इंडिया में जगह पक्की करने का दावा :-
क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं
आयरलैंड और इंडिया के बीच खेली गयी T20 सीरीज में Deepak Hooda ने शानदार प्रदर्शन किया है। और यह INDvsIRE Deepak Hooda के इंटरनेशनल करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है क्योंकि Deepak Hooda ने 2 टी20 मैचों में 151 के अविश्वसनीय औसत के साथ 175 से शानदार स्ट्राइक रेट के साथ दीपक ने 151 रन बनाए हैं जिसके चलते दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी दिया गया है। और ये खिलाड़ी शानदार बल्लेबाजी के अलावा अपने साथ स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी लाता है इसीलिए इस खिलाड़ी को टी-20 फॉर्मेट में और ज्यादा खतरनाक बना देता है।
Team India Practice Match पहले किया बोल्ड फिर गले लगाकर मनाया जश्न
India की तरफ से T20I में शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज़ है :-
आपको बता दें Deepak Hooda का पिछला तीन-चार साल प्रोफेशनल कैरियर में बहुत ज्यादा ही उतार-चढ़ाव रहा है, लेकिन Deepak Hooda ने इस उतार-चढ़ाव का एक योद्धा की तरह सामना किया है और उन सभी मुश्किलों से पार भी पाया है। आयरलैंड से दूसरी T20I मैच में दीपक हुड्डा ने शतक जड़कर अपना नाम इतिहास में भी दर्ज करवा लिया है। क्योंकि Deepak Hooda से पहले आज तक टीम इंडिया के लिए केवल तीन ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने T20I Matches में शतक लगाया है। रोहित शर्मा, केएल राहुल और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना जिन्होंने टीम इंडिया के लिए T20I मैच में शतक लगाया है और चौथे बल्लेबाज़ Deepak Hooda है।
और पढ़ें :-
- INDvsIRE Umran Malik को क्यों दिया आखिरी ओवर हार्दिक ने बताया खास वजह – Cricket News In Hindi
- Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात – Cricket News In Hindi
- T20 World Cup 2022 के लिए सहवाग ने बताया टॉप 3 बैट्समैन कोहली को किया बाहर – Cricket News In Hindi
- Team India Practice Match पहले किया बोल्ड फिर गले लगाकर मनाया जश्न – Cricket News In Hindi
- Cheteshwar Pujara Mohammad Rizwan Birthday Wish Reply पे फैंस ने किया ट्रोल – Cricket News In Hindi
- Stokes Joe Root Strategy भारत को मिली चेतावनी, बेखौफ होकर खेलेगी हमारी टीम – Cricket News In Hindi