INDvsNZ सूर्यकुमार यादव ने एबी डी विलियर्स का तोड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड
हाल ही में खेली गई न्यूजीलैंड वर्सेस इंडिया के बीच की T20I सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एबी डी विलियर्स के एक और रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज के साथ सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के T20I प्रारूप में सबसे ज्यादा रन लगाने वालों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। इसी के साथ साउथ अफ्रीका के महान क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया है।
सूर्यकुमार यादव का एबी डी विलियर्स से तुलना
सूर्यकुमार कुमार यादव की तुलना साउथ अफ्रीका के शानदार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स से की जाती है क्योंकि सूर्यकुमार यादव भी एबी डिविलियर्स की तरह ग्राउंड के हर कोने में लंबे-लंबे शॉट लगाते हुए दिखाई देते हैं। सूर्यकुमार यादव को भारत का 360 डिग्री भी कहा जाता है। सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों पर 24 रन बनाए। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में सूर्य कुमार ने एक चौका और दो छक्के लगाए थे।
वीरेन्द्र सहवाग ने हरमनप्रीत के बारे में दिया अटपटा बयान
देखें दोनों बल्लेबाज़ों का आंकड़ा
अगर अब आंकड़ों पर ध्यान दें तो एबी डिविलियर्स ने अपने क्रिकेट कैरियर में 78 T20I पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 1672 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी तरफ देखे तो अभी तक सूर्यकुमार ने T20I प्रारूप में केवल 46 पारियों में ही भाग लिया जिसमें उन्होंने 1675 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार ने क्रिकेट के T20I प्रारूप में अभी तक 13 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं। फल स्वरुप सूर्यकुमार यादव एबी डिविलियर्स के T20I रनों में 3 रनों से आगे निकल गए हैं और उनके इस रिकॉर्ड को भी पार कर लिया है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की वाइफ है एकदम “हूर की परी” फोटो देखते ही हो जाएंगे दीवाने
अब देखते हैं उन टॉप भारतीय बल्लेबाजों को जिन्होंने T20I में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
- विराट कोहली 4008 रन 115 मैच
- रोहित शर्मा 3853 रन 148 मैच
- केएल राहुल 2265 रन 72 मैच
- शिखर धवन 1759 रन 68 मैच
- सूर्यकुमार यादव 1675 रन 48 मैच
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी