KKR की चमत्कारी जीत के बाद शाहरुख की बेटी ने रिंकू सिंह को दिया नया नाम
आईपीएल जगत में Rinku Singh के नाम की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही है क्योंकि इस युवा बल्लेबाज ने कारनामा ही ऐसा किया है कि Rinku Singh का नाम हर आईपीएल फैंस की जुबान पर है। 9 अप्रैल को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने खेला गया Kolkata Knight Riders और Gujarat Titans के बीच हुए मैच में रिंकू सिंह ने अपनी काबिलियत का अच्छा सबूत दिया जिसके चलते उन्होंने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बड़ी ही अविश्वसनीय जीत दिलवाई है।
सहवाग ने इस IPL कप्तान को कहा अगर खेलना नहीं आता तो IPL छोड़ दो
Rinku Singh ने उस मैच मैच के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर Kolkata Knight Riders को 3 विकेटों से जीत दिलवा दिया। जिससे Rinku Singh उस मैच का और उस पल का सबसे प्रिय शख्स बन गया। जिसके चलते इस खिलाड़ी की स्टेडियम में और सोशल मीडिया पर बहुत जमकर तारीफ की गई जिसमें तारीफ करने वाली एक Kolkata Knight Riders टीम के मालिक शाहरुख खान की बेटी भी शामिल है।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने की रिंकू सिंह की तारीफ
धनश्री ने श्रेयस अय्यर के साथ लिया फोटो तो फैंस बोले चहल हुआ बर्बाद
उस मैच में रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की बात की जाए तो Kolkata Knight Riders को मैच के आखिरी ओवर में 29 रनों की आवश्यकता थी जिससे हर क्रिकेट फैंस को लग रहा था कि यह मैच Gujarat Titans ही जीतेगी लेकिन Rinku Singh ने ऐसी हैरतअंगेज पारी खेली जिससे पूरे मैच का रुख बदल गया।
उस मैच के आखिरी ओवर और मैच के पहली गेंद पर Rinku Singh ने एक रन लिया और बाकी की बची हुई 5 गेंदों पर छक्के मारकर Gujarat Titans को कड़ा जवाब दिया और अपनी टीम Kolkata Knight Riders को जीत हासिल करवाई। और स्टेडियम में उपस्थित सभी फैंस इस खिलाड़ी की शानदार बल्लेबाजी देखकर दंग रह गए शायद किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह खिलाड़ी ऐसी चमत्कारी बल्लेबाजी भी कर सकता है।
ये पांच भारतीय युवा खिलाड़ी IPL 2023 में विपक्षी टीमों की धज्जियाँ उड़ा रहे है
सुहाना खान द्वारा रिंकू सिंह की तारीफ़
25 साल के इस खिलाड़ी ने उस मैच में कुल 21 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली। जिस तरीके से Kolkata Knight Riders ने उस मैच को जीता है, उस चमत्कारी जीत को Kolkata Knight Riders और आईपीएल के इतिहास में हमेशा यादगार दिन की तरह माना जाएगा। इसी अवसर पर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपनी खुशी जाहिर की। मैच के खत्म होने के बाद सुहाना खान ने रिंकू सिंह की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की और उसकी जमकर तारीफ की। और तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “Unreal” इसका मतलब होता है “वास्तविकता से परे” यानि की शाहरुख़ की बेटी सुहाना खान ने Rinku सिन्घ को Unreal का नाम दे दिया है।