Ben Stokes ODI Retirement पता चली कई सारी वजहें जिससे आप होंगे हैरान

Ben Stokes ने International ODI Cricket से Retirement ले लिया है एक ऐसा खिलाड़ी जो अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से पूरे विश्व का बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी था, अचानक से वो International ODI Cricket से Retirement ले लेता है Ben Stokes ODI Retirement से अब फैंस के मन में काफी सारे प्रश्न आ रहे हैं कि आखिर क्यों इतनी जल्दी Stokes ने सन्यास ले लिया। बल्कि ऐसा भी नहीं था कि वह काफी टाइम से फॉर्म से जूझ रहे हों उनका फॉर्म भी अच्छा था और वह गेंदबाजी भी अच्छी कर रहे थे लेकिन फिर भी उन्होंने क्यों सन्यास ले लिया तो हमने इनके बारे में काफी रिसर्च की है और हमें कुछ फैक्ट्स पता चले हैं तो उस फैक्ट्स के अकॉर्डिंग आइए हम आपको बताते हैं  कि Stokes ने क्यों संयास लिया है।

Arshdeep Or Umran Malik इस पूर्व खिलाड़ी ने बताया अपना बेस्ट गेंदबाज़ और वजह भी

Ben Stokes (Photo Source :- Ben Stokes Instagram)

 

विश्व के और इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संयास ले लिया है, Ben Stokes इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सिर्फ एक नाम नहीं है, इस बेन स्टोक्स में इंग्लैंड क्रिकेट का समूचा इतिहास समाया हुआ है बेन स्टोक्स इंग्लैंड का वह खिलाड़ी है जो इंग्लैंड को कभी वनडे वर्ल्ड कप न जीत पाने के दर्द से छुटकारा दिलवाया था 2019 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच भी इस प्लेयर को मिल चुका है Ben Stokes ने 2019 World Cup में न्यूजीलैंड के मुंह से जीत छीन ली थी।

बाबा का बुलडोजर वाला फैन पंहुचा ओवल, स्टेडियम में मची खलबली देखें वीडियो

Ben Stokes (Photo Source :- Ben Stokes Instagram)

 

आइये जानते है Ben Stokes ने Retirement पे क्या कहा :-

बेन स्टोक्स ने अपने संन्यास की घोषणा इंस्टाग्राम पर की है Ben Stokes ODI Retirement पे इंस्टाग्राम पर लिखा “मैं इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे क्रिकेट मैच  मंगलवार को डरहम में खेलूंगा अब मैं ODI फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर चुका हूं। ये निर्णय मेरे लिए काफी कठिन है और मैं अपने इंग्लैंड के साथियों के साथ बिताया हुआ हर पल आनंद लिया हूं मेरे लिए ये सफर काफी शानदार रहा है। और अब हमें लगता है कि इस फॉर्मेट में मैं अपना 100% नहीं दे पाऊंगा मैं अब तीनों फॉर्मेट में अपना 100% नहीं दे सकता तो इसीलिए मैं ये निर्णय लिया हूं।”

 बेन स्टोक्स आगे कहते हैं “सिर्फ ऐसा नहीं था कि मेरा वर्क लोड बढ़ रहा था या मैं अच्छे से परफॉर्म नहीं कर पा रहा था मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं किसी युवा क्रिकेटर की जगह ले रहा हूं। जो इंग्लैंड के लिए मुझसे भी ज्यादा योगदान दे सकता है और उन्होंने आगे लिखा अब मैं टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दूंगा और अब इस फैसले से लगता है , मैं टी-20 फॉर्मेट में  अपना सब कुछ देने के लिए प्रतिबद्ध हूं मैं जॉस बटलर मैथ्यू वेड अपने करीबी दोस्तों और सहयोगी स्टाफ को आगे की सफलता के लिए  शुभकामना देना चाहता हूं हमने पिछले 7 सालों में सफेद बॉल क्रिकेट में काफी ज्यादा प्रगति की है और इंग्लैंड क्रिकेट टीम का भविष्य काफी उज्जवल दिखाई दे रहा है।”

T20 World Cup 2022 के लिए सहवाग ने बताया टॉप 3 बैट्समैन कोहली को किया बाहर – Cricket News In Hindi

Ben Stokes (Photo Source :- Ben Stokes Instagram)

स्टोक्स का सन्यास मतलब इंग्लैंड क्रिकेट के एक युग का अंत :-

England को भले ही क्रिकेट का जनक कहा जाता है। भले ही England 18वीं शताब्दी में क्रिकेट मैच खेलना स्टार्ट कर दिया हो लेकिन England कभी भी World Cup नहीं जीत पाया था ये बेन स्टोक्स का ही कमाल था जो 2019 में England ने अपनी धरती पर World Cup की ट्रॉफी उठाई थी। बेन स्टोक्स ने अपने 104 वनडे पारियों में बहुत सारी कमाल की पारियां खेली हैं, इस दौरान Ben Stokes ने 3 शतक और 21 अर्धशतक भी मारे हैं जबकि अपनी मीडियम पेस बॉलिंग से 74 विकेट भी झटके हुए हैं इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह Ben Stokes ODI Retirement नहीं बल्कि England Cricket के एक युग का अंत भी है।

Ben Stokes (Photo Source :- Ben Stokes Instagram)

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

Ben Stokes ODI कैरियर :-

Ben Stokes ने अपना ODI डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ 20 साल की उम्र में किया था बेन स्टोक्स अपने 11 साल के कैरियर में सिर्फ 104 ODI मुकाबलों में हिस्सा लिया है। वनडे करियर में बेन स्टोक्स ने लगभग 40 की औसत से 2919 रन बनाए हैं बेन स्टोक्स के नाम 3 शतक और 21 अर्धशतक भी शामिल है। और वह अपनी तेज गेंदबाज़ी से 74 विकेट भी झटके हुए हैं।

और पढ़ें :-

Indian Batsman Calculation में गलती होने की वजह से हार गए मैच इसीलिए हूँ निराश  – Cricket News In Hindi

Kl Rahul Surgery के बाद दी बड़ी खुशखबरी शेट्टी के कमेंट के बाद वायरल हुआ वीडियो  – Cricket News In Hindi

Athiya Shetty KL Rahul के बिना नहीं रह सकती, दिख रहा तस्वीरों में साफ साफ – Cricket News In Hindi

Harshal Patel Ishan Kishan को हार्दिक पंड्या ने बीच मैदान पर दी गाली देखें वीडियो – Cricket News In Hindi

Top 5 Beautiful Women Cricketer जो अपनी सुंदरता से किसी भी एक्ट्रेस को दे सकती है मात – Cricket News In Hindi

T20 World Cup 2022 के लिए सहवाग ने बताया टॉप 3 बैट्समैन कोहली को किया बाहर – Cricket News In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *