शुभमन गिल ने सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड तोड़ कर मचाया तहलका Hindi Cricket News

भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल जब से ODI में डेब्यू किए हैं तब से वह काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी के चलते वह मैच दर मैच कुछ बड़े-बड़े खिलाड़ियों के रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम कर रहे हैं। अभी शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2nd ODI मैच में 45 रन की नाबाद पारी खेलकर ODI क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। और शुभमन गिल ने यह रिकॉर्ड किसी और का नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ कर अपने नाम किया है।

INDvsNZ 2nd ODI सूर्या ने किया कुछ ऐसा की हो रहा वीडियो वायरल देखें वीडियो

Shubman Gill का लगातार शानदार प्रदर्शन :-

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा होनहार बल्लेबाज शुभमन गिल ने ओपनर के तौर पर न्यूजीलैंड से हो रही ODI सीरीज के पहले मैच में 50 रन की शानदार पारी खेली और दूसरे मैच में भी वह अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए मात्र 42 गेंदों में चार चौके एक छक्के लगाकर 45 रन पर नाबाद खेल रहे थे। तभी बारिश की वजह से मैच रुका और मैच को रद्द कर दिया गया नहीं तो शुभमन गिल इस मैच में और अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन मैच कंप्लीट नहीं हुआ और फिर भी शुभमन गिल ने इस शानदार 45 रनों की पारी के बदौलत एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और सचिन तेंदुलकर को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है।

सचिन को धकेला दूसरे नंबर पर :-

Shreyas Iyer Ashweenee Aher ने बताया मेरे साथ ये किये होते तो शतक मार देते

भारतीय टीम की तरफ से ODI क्रिकेट में बतौर ओपनर बल्लेबाज अपने कैरियर के पहले 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब शुभमन गिल के नाम है। शुभमन गिल ने अपने करियर के पहले 10 पारियों में 495 रन बना डाले हैं वही इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम था। लेकिन अब सचिन 478 रनों के साथ दूसरे स्थान पर और भारतीय क्रिकेट टीम के द वॉल कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ 463 रनों के साथ तीसरे नंबर पर, जबकि 432 रनों के साथ शिखर धवन चौथे और 425 रनों के साथ नजफगढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

ओपनर बल्लेबाज के रूप में पहले 10 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी –

S.N.BatsmanRun
1. शुभमन गिल 495
2.सचिन तेंदुलकर 478
3.राहुल द्रविड़ 463
4.शिखर धवन 432
5.वीरेंद्र सहवाग 425

2022 वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन :-

2022 वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है शुभमन गिल ने अब तक कुल 11 मैचों में 78.12 औसत के साथ 625 रन बना डाले हैं। इस दौरान गिल ने चार अर्धशतक और एक शतक भी लगाया है और वही शुभमन गिल का 2022 वनडे क्रिकेट में 130 बेस्ट स्कोर भी रहा है।

मैच 11
पारियां 11
रन 625
औसत 78.12
स्ट्राइक रेट 104.16
बेस्ट स्कोर130
अर्धशतक 4
शतक 1

ऐसे ही ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *