DC vs PBKS David Warner ने बनाया IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड
DC vs PBKS मैच में David Warner ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है वार्नर ने Punjab Kings के खिलाफ फ़िरोज़शाह कोटला के मैदान पर शानदार ओपनिंग पारी खेलते हुए मात्र 31 गेंदों में 46 रन बना डाले जिसमे उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए और अगर हम स्ट्राइक रेट की बात करे तो इसमें वार्नर का स्ट्राइक रेट 148.39 का रहा है।
Shikhar Dhawan के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
IPL इतिहास में भारतीयों खिलाड़ियों के साथ साथ कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी काफी बड़े बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है। ऐसी लिस्ट में कंगारू खिलाड़ी और मौजूदा DC के कप्तान David Warner का भी नाम आता है इन्होने पिछले कई सालो से आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किये है और कई बड़े रिकार्ड्स भी अपने नाम किये है। ऐसे ही IPL 2023 के 64वे मुकाबले में DC vs PBKS मैच में David Warner ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
IPL में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
अगर हम रिकॉर्ड की बात करे तो DC vs PBKS मैच में David Warner ने 46 रन बनाये लेकिन इसके साथ ही ये अब ऐसे खिलाड़ी बन चुके है जिन्होंने IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाये हो। David Warner अब PBKS के खिलाफ सबसे ज्यादा 1105 रन बनाने वाले खिलाड़ी के लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए है। वही दूसरे नंबर पर भी David Warner का ही नाम आता है इन्होने Kolkata Knight Riders के खिलाफ भी 1057 रन बनाये है जो कि किसी भी प्लेयर द्वारा KKR के खिलाफ ये सर्वाधिक रन है।
MS Dhoni ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- David Warner – 1105 Runs vs Punjab Kings
- David Warner – 1075 Runs vs Kolkata Knight Riders
- Shikhar Dhawan – 1057 Runs vs Chennai Super Kings
- Rohit Sharma – 1040 Runs vs Kolkata Knight Riders
- Virat Kohli – 1030 Runs vs Delhi Capitals