David Warner दोहरा शतक लगाकर अपने 100वें टेस्ट मैच में रच दिया इतिहास

David Warner दोहरा शतक लगाकर अपने 100वें टेस्ट मैच में रच दिया इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी David Warner दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिए है। जिससे उनको सालों साल याद किया जाएगा। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपने 100वें में टेस्ट मैच में पहले उन्होंने शतक लगाया और उसके बाद उसे दोहरे शतक में बदला। डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 10वें  खिलाड़ी बने। उनके बल्ले से शतक करीब 3 साल के बाद निकला हैं। उन्होंने अपना लास्ट टेस्ट शतक 2020 में लगाया था और यह उनका 25 वां टेस्ट शतक है अभी तक David Warner ने कुल 45 शतक लगा चुके हैं।

IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी “MI” के ऑलराउंडर ने दिया बड़ा बयान

David Warner 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बने। इससे पहले कोई भी आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक नहीं लगाया है। 

David Warner दोहरा शतक :-

टेस्ट मैच में David Warner के शानदार परफॉर्मेंस के चलते ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न के क्रिकेट स्टेडियम में हुए यह मैच में एक और बड़ा इतिहास रचा है। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 100वें मैच में और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी और विश्व में दूसरे खिलाड़ी बने। वनडे अंतरराष्ट्रीय के 100वें मैच में और टेस्ट के 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज हैं। दुर्भाग्यपूर्ण भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज नहीं करवा पाया। 

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

टेस्ट के 100वें मैच में David Warner दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी बने लेकिन वह टेस्ट के 100वें मैच में टॉप स्कोरर को पार नहीं कर पाए। जो कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट के 100वें मैच में सबसे ज्यादा स्कोर – 218 का बनाया है। David Warner को 200 रन की पारी खेलकर मैदान से बाहर चले गए। क्रैम्प के कारण उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से दोहरा शतक लगाने के बाद रिटायर्डहर्ट होना पड़ा।

तो आइये देख लेते है की वह कौन-कौन से खिलाड़ी है जिन्होंने अपने टेस्ट के 100वें मैच में शतक लगाए हैं :-

#PlayerRunsTeamOpp.GroundDate
1.MC Cowdrey104ENGAUSBurmingham11/07/1968
2.Javed Miandad145PAKINDLahore01/12/1989
3.CG Greenidge149WIENGSt John’s12/04/1990
4.AJ Stewart105ENGWIManchester03/10/2000
5.Nzamam-Ul-Haq184PAKINDBengaluru24/03/2005
6.RT Ponting143*AUSSASydney02/01/2006
7.GC Smith 131SAENGThe Oval19/07/2012
8.Hashim Amla134SASLJohannesburg12/01/2017
9.Joe Root 218ENGINDChennai05/02/2021
10.David Warner200AUSSAMelbourne26/12/2022

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *