दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने अपनी अदाओं से किया फैंस को मदहोश
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बिकनी में फोटो डालकर सबके दिल को छू लिया है। जितने मशहूर दीपक चाहर हैं उतनी ही मशहूर उनकी बहन मालती चाहर भी है। समय-समय पर मालती चहर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद ही सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती है और हाल ही में उन्होंने स्विमिंग पूल के पास खड़े होकर बिकिनी में एक तस्वीर शेयर किया है जिसे मालती चाहर के सभी फैंस का पारा चढ़ गया है।
दीपक चाहर की बहन मालती चाहर सुपरमॉडल एक्ट्रेस
दरअसल मालती एक सुपर मॉडल और एक्ट्रेस है। मॉडलिंग प्रोफेशन होने कारण वह अपने आप को बहुत ही फिट रखती है और फिटनेस के साथ उसकी खूबसूरती उसके फैंस को और भी आकर्षित करती है।
मालती चहर एक सुपरमॉडल होने के साथ-साथ हैं बॉलीवुड में भी काम करती हैं। भाविन भानूशाली के नेतृत्व में बनी फिल्म इश्क पशमीना ने मालती चाहर ने हीरोइन की भूमिका निभाई थी। ना कि यह उनकी पहली फिल्म नहीं थी इससे पहले भी वह कई फिल्मों में किरदारों की भूमिका निभा चुकी हैं। लेकिन मुख्य हीरोइन के तौर पर यह उसकी पहली फिल्म थी।
दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी है क्रिकेट की शौक़ीन
दीपक चाहर की बहन मालती चाहर बचपन से ही क्रिकेट खेलने की शौकीन है वह अक्सर अपने भाई दीपक चहर और राहुल के साथ क्रिकेट खेलती हैं। मालती चाहर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन है। मालती चहर आईपीएल 2018 में कैमरे में कैद होने के दौरान उसकी फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी और इसी के साथ मालती चहर को सोशल मीडिया पर आईपीएल मिस्ट्री गर्ल के नाम से जाना जाने लगा। लेकिन समय के दौरान बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि मिस्ट्री गर्ल तेज गेंदबाज दीपक चाहर की बहन है और उसके बाद यह मॉडल सुर्खियों में आज तक बनी हुई है।
मालती चाहर का प्रोफेशन
मालती चाहर प्रोफेशन से एक सुपरमॉडल है लेकिन वह दे दे प्यार दे, वेल्लापंती, पशमीना, माई वर्चुअल गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों में भूमिका निभाते हुए देखी जा चुकी हैं। मालती चहर ने अपना फिल्मों में डेब्यू “मैनीक्योर” फिल्म से किया था।
मालती चाहर फिल्मों के साथ-साथ कई कमर्शियल एडवर्टाइजमेंट में वेब सीरिज फिल्मों में भी काम कर चुकी है। इसी के साथ मालती चहर कई ब्यूटी कांस्टेंट जीत चुकी हैं। नई दिल्ली 2014 फेमिना मिस इंडिया की दूसरी विजेता रही है और उन्होंने मिस इंडिया 2009 अर्थ का भी खिताब जीता है।
शुभमन गिल की बहन किसी हीरोइन से कम नहीं है, तस्वीरों से बढ़ा रही है इंटरनेट का पारा
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।