इस खिलाड़ी का ट्विटर से हटा ब्लू टिक तो सीधे एलोन मस्क को किया ट्वीट Cricket News In Hindi
जैसा कि आप जानते हैं पिछले कुछ महीनों में ट्विटर से जुड़े विवाद आ रहे हैं। जब से एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है ट्विटर पर समस्याओं का संकट बना हुआ है। एलोन मस्क अपने लीडर व्यक्तित्व के लिए पहले ही जाने जाते हैं और अब वह ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं तो वह सोशल मीडिया पर भी अपना जलवा दिखाते रहते हैं।
इस बार की एलोन मस्क नें क्रिकेट दुनिया में अपनी दखलअंदाजी जाहिर की है। दरअसल यह मामला इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम करन से जुड़ा है। टॉम करन आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले ऑलराउंडर सैम करन के भाई हैं।
एलोन मस्क ने हटाई ब्लू टिक तो ट्विटर में मचा हंगामा
टॉम करन ने अपना डेब्यू 2017 में किया था। वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बहुत ही शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह इंग्लैंड के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और वह क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल में भी खेल चुके हैं।
दरअसल यह मुद्दा इस बात का है कि टॉम करन का ट्विटर अकाउंट एक वेरीफाइड अकाउंट था। लेकिन बीते हुए कुछ दिनों में एलोन मस्क द्वारा लाई गई ट्विटर की नई पॉलिसियों के मुताबिक उनका ब्लू टिक उनके वेरीफाइड अकाउंट से हटा दिया गया है। ट्विटर की नई पॉलिसी यह कहती है कि अगर किसी भी यूजर को वेरीफाइड अकाउंट के लिए ब्लूटिक चाहिए तो उसको हर महिने एक पूर्व निर्धारित फीस देनी होगी। रिपोर्ट के अनुसार यह फीस $8 प्रति महीना चार्ज की जाती है।
टॉम करन के ट्विटर अकाउंट पर जब ब्लूटिक हट जाता है, और इसके बाद जब इस बात का पता टॉम करन को चलता है तो वह इस प्रति महीना $8 मुद्दे को लेकर एलोन मस्क को एक ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर करते हैं
“हां हां अभी देखा मैंने अपना ब्लू टिक गँवा दिया है। ऐसा नहीं है कि यह आवश्यक है! क्या वह $7 एलोन मस्क की बात है? हा हा, अभी भी ट्विटर से नफरत है। नहीं आते यहां लोगो पर दया करो। बस इतना ही, अलविदा! “
काफी समय से टीम से हैं बाहर
पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में हेडिंग्ले में खेले गए मैच में टॉम करन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए आखिरी बार खेलते थे। तब से लेकर अभी तक वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम से बाहर ही है। टॉम करन अभी ILT20 लीग जो संयुक्त अरब अमीरात UAE में हो रही है उसमें खेल रहे हैं। टॉम करन इंग्लैंड क्रिकेट टीम वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनकी जल्द ही वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है।
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।