वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

ODI क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पे शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ ये ऐसे 10 बल्लेबाज़ है जो अपने टाइम में किसी भी टीम के गेंदबाज़ी क्रम को तहस नहस करने की छमता रखते थे।

1. AB de Villiers (एबी डी विलियर्स) :-

वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं 360 डिग्री कहे जाने वाले साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स। 18 जनवरी 2015 Johannesburg में खेले गए साउथ अफ्रीका वर्सेस वेस्टइंडीज के मैच में एबी डिविलियर्स ने मात्र 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था, इस पारी में एबी डिविलियर्स ने 16 छक्के और 9 चौके लगाए थे। और AB ने ये पारी 149 रन की खेली थी।

2. Corey Anderson (कोरी एंडरसन) :-

वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कोरी एंडरसन जिन्होंने 1 जनवरी 2014 को खेले गए Qweenstown में न्यूजीलैंड वर्सेस वेस्टइंडीज के मैच में कोरी एंडरसन ने मात्र 36 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक मारा था एंडरसन ने इस पारी में 14 छक्के और 6 चौके लगाए और उन्होंने यह पारी 131* नाबाद रनों की खेली थी।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

3. Shahid Afridi (शाहिद अफरीदी) :-

पाकिस्तान के चहीते खिलाड़ी शाहिद अफरीदी वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं इन्होने 4 अक्टूबर 1996 Nairobi में खेले गए पाकिस्तान वर्सेस श्रीलंका के मैच में शाहिद अफरीदी ने मात्र 37 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ दिया था। शाहीन अफरीदी ने इस पारी में 11 छक्के और 6 चौके लगाए और उन्होंने यह पारी 102 रन की खेली थी।

4. Mark Boucher (मार्क बाउचर) :-

वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी मार्क बाउचर जिन्होंने 20 सितंबर 2006 Potchetroom में हुए साउथ अफ्रीका वर्सेस जिंबाब्वे के मैच में बाउचर ने मात्र 44 गेंदों पर जिंबाब्वे के खिलाफ शतक मार दिया था। बाउचर ने इस पारी में 10 छक्के और 8 चौके लगाए और उन्होंने यह पारी 147* नाबाद रनों की पारी खेली थी।

5. Brian Lara (ब्रायन लारा) :-

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं इन्होने 9 अक्टूबर 1999 को ढाका में हुए वेस्टइंडीज वर्सेस बांग्लादेश के मैच में ब्रायन लारा ने मात्र 45 गेंदों में बांग्लादेश के खिलाफ शतक मार दिया था। ब्रायन लारा ने इस पारी में 4 छक्के और 18 चौके लगाए थे और उन्होंने यह पारी 117 रनों की खेली थी।

S.R.PlayersBallsRuns4s6sAgainst
1.AB de Villiers31149916West Indies
2.Corey Anderson36131*614West Indies
3.Shahid Afridi37102611Sri Lanka
4.Mark Boucher44147*810Zimbabwe
5.Brian Lara45117184Bangladesh
6.Shahid Afridi45102109India
7.Jesse Ryder4104125West Indies
8.Jos Buttler46116*108Pakistan
9.Jos Buttler47162*714Netherlands
10.Sanath Jayasuriya481341111Pakistan

6. Shahid Afridi (शहीद अफरीदी) :-

वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं फिर से पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी जिन्होंने 15 अप्रैल 2005 को कानपुर में हुए पाकिस्तान वर्सेस इंडिया के मैच में शाहिद अफरीदी ने 45 गेंदों पर भारत के खिलाफ शतक लगाया था। शाहिद अफरीदी ने इस पारी में 9 छक्के और 10 चौके लगाए और उन्होंने यह पारी 102 रनों की खेली थी।

7. Jesse Ryder (जेसी राइडर) :-

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जेसी राइडर वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं इन्होने 1 जनवरी 2014 को हुए Qweenstown में न्यूजीलैंड वर्सेस वेस्टइंडीज के मैच में Jesse Ryder ने 46 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक मारा था Jesse Ryder ने यह पारी 104 रनों की खेली थी जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 12 चौके लगाए थे।

8. Jos Buttler (जोस बटलर) :-

वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर इन्होने 20 नवंबर 2015 को खेले गए दुबई में इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान के मैच में जोस बटलर ने मात्र 46 गेंदों पर पाकिस्तान के खिलाफ शतक मारा था जोश बटलर ने यह पारी 116* नाबाद रनों की खेली जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 10 चौके लगाए थे।

9. Jos Buttler (जोस बटलर) :-

वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में नौवें नंबर पर आते हैं फिर से इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर जिन्होंने 17 जून 2022 को Amstelveen में हुए इंग्लैंड वर्सेस नीदरलैंड्स के मैच में जोस बटलर ने 47 गेंदों पर नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाया। जोस बटलर ने इस पारी में 14 छक्के और 7 चौके लगाए और उन्होंने यह पारी 162* रनों की नाबाद पारी खेली थी।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

10. Sanath Jayasuriya (सनथ जयसूर्या) :-

श्रीलंका के खिलाड़ी सनथ जयसूर्या ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में दसवें नंबर पर आते हैं इन्होने 2 अप्रैल 1996 को सिंगापुर में खेले गए श्रीलंका वर्सेस पाकिस्तान के मैच में जयसूर्या ने 48 गेंदों पर पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था जयसूर्या ने यह पारी 134 रनों की खेली थी इसमें उन्होंने 11 छक्के और 11 चौके लगाए थे।

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *