T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़

जिस तरह से क्रिकेट में नए नए प्लेयर्स आ रहे है वो अपने स्किल्स और पावर हिटिंग के जरिये क्रिकेट को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाते जा रहे है इसी वजह से आज हम आपसे डिस्कस करेंगे कि वह कौन से टॉप 10 खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के T20I फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाया है। साथ में हम डिस्कस करेंगे कि वह कौन सा मैच था, उन्होंने किस देश के खिलाफ शतक जड़ा।

Fastest Century in T20I Cricket (T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़)

1. David Miller (डेविड मिलर) :-

T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी की टॉप 10 लिस्ट के पहले नंबर पर आते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर इन्होने 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों पर सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया था।

2. Rohit Sharma (रोहित शर्मा) :-

T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा। 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में हुए इंडिया वर्सेस श्रीलंका के मैच में रोहित शर्मा ने 35 गेंदों पर श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर T20I इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज़ बने थे जिन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था।

3. Liam Livingstone (लियम लिविंगस्टोन) :-

T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप 10 लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी लियम लिविंगस्टोन जिन्होंने 17 जुलाई 2021 को नॉटिंघम में हुए इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 42 गेंदों पर शतक मार दिया।

T20I 2022 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़

4. Faf du Plesis (फाफ डु प्लेसिस) :-

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी Faf du Plesis T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के टॉप 10 लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं इन्होने 11 जनवरी 2015 को हुए जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका वर्सेस वेस्टइंडीज के मैच में फाफ डु प्लेसिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 46 गेंदों पर शतक जड़कर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था।

5. KL Rahul (के एल राहुल) :-

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा उपकप्तान केएल राहुल T20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के टॉप टेन लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं इन्होने 27 अगस्त 2016 को लॉडरहिल में हो रहे इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज के मैच में केएल राहुल ने मात्र 46 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ दिया था।

#PlayerAgainstBallsVenueDate
1.David MillerBangladesh35Potchefstroom19/10/2017
2.Rohit SharmaSri Lanka35 Indore22/12/2017
3.Liam LivingstonePakistan42Nottingham17/07/2021
4.Faf du PlesisWest Indies46Johannesburg11/01/2015
5.KL RahulWest Indies46Lauderhill27/08/2016
6.Glenn PhillipsWest Indies46 Mount Maunganui29/11/2020
7.David MillerIndia46Guwahati02/10/2022
8.Aaron FinchEngland47Southampton29/08/2013
9.Chris GayleEngland47Mumbai16/03/2016
10.Colin MunroWest Indies47Mount Maunganui03/01/2018

6. Glenn Phillips (ग्लेन फिलिप्स) :-

न्यूजीलैंड के खतरनाक बल्लेबाज़ Glenn Phillips इस लिस्ट में छठे नंबर पर आते हैं जिन्होंने T20I में सबसे तेज शतक मारा है। 29 नवंबर 2020 को माउंट मॉन्गनुई में हुए न्यूजीलैंड वर्सेस वेस्टइंडीज के मैच में Glenn Phillips ने मात्र 46 गेंदों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक मार दिया था।

7. David Miller (डेविड मिलर) :-

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं एक बार फिर से साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर जिन्होंने 2 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी में हुए साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया के मैच में डेविड मिलर ने मात्र 46 गेंदों पर इंडिया के खिलाफ तेज शतक जड़ा था।

8. Aaron Finch (आरोन फिंच) :-

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आरोन फिंच T20 में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं इन्होने 29 अगस्त 2013 को साउथहैम्पटन में हो रहे ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंग्लैंड के मैच में आरोन फिंच ने मात्र 47 गेंदों पर इंग्लैंड के खिलाफ तेज शतक मरकर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को नेस्तनाबूत कर दिया था।

MS Dhoni के IPL कैरियर 3 ऐसी खतरनाक पारियां जो शायद ही आपने देखा हो

9. Chris Gayle (क्रिस गेल) :-

वेस्टइंडीज के शानदार और विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में से एक क्रिस गेल T20I में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप लिस्ट में नौवें नंबर पर आते हैं इन्होने 16 मार्च 2016 को हो रहे वेस्टइंडीज वर्सेस इंग्लैंड के मैच में क्रिस गेल ने मात्र 47 गेंदों पर इंग्लैंड के खिलाफ तेज शतक मारा था।

10. Colin Munro (कॉलिन मुनरो) :-

T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने की टॉप टेन लिस्ट में दसवें नंबर पर आते हैं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Colin Munro जिन्होंने 3 जनवरी 2018 को माउंट मॉन्गनुई में हो रही न्यूजीलैंड वर्सेस वेस्टइंडीज के मैच में कॉलिन मुनरो ने मात्र 47 गेंदों पर वेस्टइंडीज के खिलाफ तेज शतक जड़कर वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो को हालत पस्त कर दिए थे।

हमारे यूट्यूब पे जाने के लिए क्लिक करे

ऐसे ही क्रिकेट ख़बरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन पर क्रिकेट रील्स और पोस्ट देखने के लिए आप हमारे लिए इंस्टाग्राम पर विजिट कर सकते हैं। अगर आपको कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें टैग करके ट्विटर (@cricketwala22) पर भेज सकते हैं आपको 30 मिनट के अंदर जवाब मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *