Hardik Pandya ने खुद किया खुलासा की टेस्ट क्रिकेट में कब करेंगे वापसी
हाल ही में खेली गई इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच की T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम ने 2-1 से जीत हासिल की है। मैच के बाद जब टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आये तो टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या से भी सवाल जवाब किए गए।
जब से Hardik Pandya ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी से पूरी तरह वापसी किया है तब से ही क्रिकेट जगत के फैंस और मीडिया में यही सवाल किया जा रहा है कि यह ऑलराउंडर खिलाड़ी भारत के लिए कब सफेद जर्सी में दिखेगा। हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
वीरेन्द्र सहवाग ने हरमनप्रीत के बारे में दिया अटपटा बयान
हार्दिक पांड्या ने अपनी क्रिकेट मैचों में वापसी को लेकर मत दिया है जब मुझे यह महसूस होगा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट में एंट्री करनी चाहिए तो मैं क्रिकेट के इस फॉर्मेट में भी वापसी करना पसंद करूंगा। मुझे अभी वाइट बॉल क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान लगाना चाहूंगा जो कि एक महत्वपूर्ण बात है। अगर समय और मेरी फिटनेस अच्छी रही तो मैं टेस्ट क्रिकेट में जरूर शामिल होना चाहूंगा।
Hardik Pandya के टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े
Hardik Pandya ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 2017 में की थी। अभी तक हार्दिक पांड्या ने कुल 11 टेस्ट मैचों में भाग लिया है। लेकिन चोट के चलते हुए उन्हें टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी और फिर वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण अभी तक वह इस प्रारूप से दूरी बनाए हुए हैं। और 2018 से लेकर अभी तक हार्दिक पांड्या ने एक भी टेस्ट मैच में भाग नहीं लिया। लेकिन हार्दिक पांड्या जिस तरह का प्रदर्शन वर्तमान समय में कर रहे हैं इसीलिए क्रिकेट का हरफैंस उनको वाइट जर्सी में देखना चाहता है।
INDvsNZ सूर्यकुमार यादव ने एबी डी विलियर्स का तोड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड
9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्करप ट्रॉफी में हम हिटमैन रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए देखेंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टेस्ट सीरीज 2021- 23 के फाइनल्स में अपनी जगह बनाने के लिए भारत को सीरीज में जीत हासिल करनी होगी।
ऐसे ही हिंदी क्रिकेट खबरों के लिए बने रहे क्रिकेटवाला डॉट इन वेबसाइट पर। आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर भी जुड़ सकते हैं वहां पर आप क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेकर एक बड़ा अमाउंट भी जीत सकते हैं क्रिकेट कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस या किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लिया जाता है। आपको बस कुछ प्रश्नों के जवाब देने होते हैं अगर आपका जवाब सही होता है तो आप इनाम जीतने के हकदार होते हैं। अगर आप क्रिकेट से रिलेटेड कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें टि्वटर पर Cricketwala22 टैग करके पूछ सकते हैं। या आप हमे डायरेक्ट DM और कमेंट भी कर सकते है।