Asia Cup 2022 भारत पाकिस्तान से क्यों हारा जाने पांच महत्वपूर्ण वजह

भारतीय टीम Asia Cup 2022 में भारत पाकिस्तान का मुकाबला जो 28 अगस्त को हुआ था उसमें तो भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। लेकिन 4 सितंबर को होने वाले ग्रुप 4 के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत पाकिस्तान से हार गया है। इस हार में भारत की पांच ऐसी महत्वपूर्ण गलतियां या वजह है जिसके कारण भारत इस महत्वपूर्ण मैच को पाकिस्तान से हार गया है। तो आइए जानते हैं कि वह वजह कौन-सी है जिनसे भारत ग्रुप 4 के महत्वपूर्ण मुकाबले में पाकिस्तान से हार गया। 

T20 World Cup 2022 जॉनी बेयरस्टो के साथ हुआ दर्दनाक हादसा 

  1. 62/2 के बाद पाकिस्तान पर भारत का दबाव ना बना पाना 
  2. भारत का मध्यक्रम बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप होना 
  3. Hardik Pandya का गेंद और बल्ले दोनों से योगदान ना देना 
  4. Yuzvendra Chahal के 4 ओवर में  43 रन
  5. नाजुक मौके पर Arshdeep Singh का कैच छोड़ना

Rohit Sharma KL Rahul

1. 62/2 के बाद पाकिस्तान पर भारत का दबाव ना बना पाना :-

क्या विराट कोहली इस बैट से शतक लगा पाएंगे ?

टीम इंडिया टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले ही ओवर से Rohit Sharma और KL Rahul ने टीम इंडिया को एक धमाकेदार शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे। Rohit Sharma 16 गेंदों में 28 रन जिसमें 2 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। वही KL Rahul 20 गेंदों में 28 रन जिसमें 2 छक्के 1 चौके शामिल थे ,लेकिन यह दोनों बल्लेबाज 62 रन पर पवेलियन लौट गए इसके बाद से टीम इंडिया पाकिस्तान पर दबाव नहीं बना सकी और एक-एक करके विकेट को खोती रही तो टीम इंडिया का हारने का सबसे बड़ा रीजन यह रहा कि टीम इंडिया बीच के ओवरों में पाकिस्तान पर बिल्कुल भी दबाव नहीं बना सके। 

Virat Kohi Surya

2. भारत का मध्यक्रम बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप होना :-

Rohit Sharma और KL Rahul के आउट होने के बाद एक तरफ से Virat Kohli ने पारी को संभाल के रखा लेकिन दूसरी तरफ से भारत के मध्यक्रम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखरती ही चली गई। Surya Kumar Yadav 10 गेंदों में 13 रन, Rishabh Pant 12 गेंदों में 14 रन, Hardik Pandya 2 गेंदों में 0 रन और Deepak Hooda 14 गेंदों में मात्र 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो इस तरह से भारत का मध्य क्रम पूरी तरह से फ्लॉप हुआ और पाकिस्तान भारत के ऊपर दबाव बनाने में कामयाब रहा। 

Hardik Pandya

3. Hardik Pandya का गेंद और बल्ले  दोनों से योगदान ना देना :-

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

अगर विश्व के सर्वश्रेष्ठ व्हाइट बॉल ऑलराउंडर की बात करें तो Hardik Pandya का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन Hardik Pandya इस मैच में ना तो अपने गेंदबाज़ी से कमाल दिखा पाए और ना ही बल्ले से Hardik Pandya जब बैटिंग करने उतरे तो टीम इंडिया की हालत काफी नाजुक थी। लेकिन फिर भी हार्दिक पांड्या 2 गेंदों में 0 रन बनाकर बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौट गए और अगर Hardik Pandya के बॉलिंग की बात करें तो 4 ओवर में 44 रन देकर मात्र एक विकेट ही ले पाए Hardik Pandya की बॉलिंग की इकोनामी 11 की रही जिससे टीम इंडिया और भी बैकफुट पर आ गई। 

Yuzvendra Chahal

4. Yuzvendra Chahal के 4 ओवर में 43 रन :-

भारतीय लेग स्पिनर Yuzvendra Chahal का भी दिन बहुत ही खराब रहा Yuzvendra Chahal बीच के ओवरों में विकेट लेने में माहिर है। लेकिन वह भी अपनी फिरकी का कमाल नहीं दिखा पाए Yuzvendra Chahal अपने 4 ओवरों में 10.80 के इकोनामी से 43 रन देकर मात्र एक विकेट ही झटक पाए और पाकिस्तानी बल्लेबाज भारत के इस स्पिनर पर धावा बोलकर भारतीय टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रहे।

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

Arshdeep Singh 

5. नाजुक मौके पर Arshdeep Singh का कैच छोड़ना :-

17 ओवर की दूसरी गेंद पर जब Ravi Bishnoi गेंदबाज़ी कर रहे थे तो पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली अपने पारी की पहली गेंद खेल रहे थे और अपनी पहली ही गेंद पर गलत शॉट खेलकर कैच उठा दिए, लेकिन इस नाजुक मौके पर अर्शदीप में पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का कैच टपका दिया और वहीं से मैच का पासा एकदम से पाकिस्तान की तरफ चला गया। आपको क्या लगता है अर्शदीप के कैच छोड़ने से पाकिस्तान मैच जीता है या फिर और ही कुछ कारण है कमेंट में जरूर बताएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *