IPL 2023 AB de Villiers करेंगे वापसी ? खुद Virat Kohli ने बताया 

South Africa के इस दिग्गज बल्लेबाज मिस्टर 360 AB de Villiers को आधुनिक समय के क्रिकेट में मेगास्टार में से एक माना जाता है। AB de Villiers ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन फिर भी वह फैंस के सबसे पसंदीदा क्रिकेटर में से एक है। और वही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli के बेस्ट फ्रेंड भी है। और इसी वजह से Virat Kohli AB de Villiers अपना बांड एक दूसरे से शेयर करते हैं। यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के बारे में अक्सर बयान देते हुए पाए जाते हैं। अभी फिर से हाल ही में Virat Kohli ने अपने बयान में बताया की IPL 2023 में AB de Villiers रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बन सकते हैं। 

ये तीन ऐसे बदकिस्मत खिलाडी है जिन्हे रोहित शर्मा चाहकर भी एशिया कप 2022 प्लेइंग 11 में नहीं खिला सकते 

Virat Kohli AB De Villiers

क्या फिर IPL 2023 में AB de Villiers बनेंगे आरसीबी का हिस्सा :-

AB de Villiers का IPL में हिस्सा ना लेना Virat Kohli के लिए भी उतना ही दुखद है, जितना कि डिविलियर्स के फैंस के लिए इसीलिए विराट कोहली को अभी भी उम्मीद है कि आने वाले IPL 2023 में AB de Villiers किसी ना किसी भूमिका में आरसीबी के साथ जरूर दिखाई पड़ेंगे। 

आखिर क्यों पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर का वायरल हो रहा वीडियो 

Virat Kohli कहते हैं “मैं डिविलियर्स को काफी मिस करता हूं मुझे AB de Villiers की काफी याद आती है। और मै डिविलियर्स से रेगुलर बातें करता हूं। वह हाल ही में गोल्फ देखने के लिए अपने परिवार के साथ अमेरिका गए हुए थे। वह आरसीबी के परफॉर्मेंस पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए रखते हैं। और हमें आशा है कि IPL 2023 में AB de Villiers किसी न किसी भूमिका में हमारी टीम आरसीबी के साथ जरूर होंगे।”

क्रिकेट Reels और शॉर्ट्स देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाएं

Virat Kohli GLenn Maxwell AB De Villers

टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के T20 World Cup 2022 जीतना हो जायेगा मुश्किल 

Virat Kohli ने आलोचकों को दिया खास जवाब :-

विराट कोहली ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा – “वह लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं और आलोचकों को हाशिए पर रखते हैं।” इसके अलावा विराट कोहली ने आरसीबी के नए कप्तान के बारे में बात करते हुए कहा –

“फाफ डू प्लेसिस और मैं एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं मेरा और कप्तान फाफ डू प्लेसिस का तालमेल काफी अच्छा है” विराट आगे कहते हैं – “फैंस मेरी जगह नहीं ले सकते वह ऐसा नहीं सोच सकते जैसा मैं सोचता हूं वह उन पलों को नहीं जी सकते जिस पल को मैं जीता हूं जब मेरे फैंस मेरी आलोचना करते हैं तो मैं टीवी के आवाज को बंद कर देता हूं, या फिर उनकी बातों पर ध्यान नहीं देता।”

AB With Virat

पिछले कुछ समय से Virat Kohli का खराब फॉर्म :-

पिछले काफी समय से विराट कोहली अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं विराट कोहली के फैंस और क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के 71 में शतक का बेसब्री से इंतजार है। अगर विराट कोहली के आखिरी शतक की बात करें तो विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में 14 अगस्त को अपना आखिरी शतक लगाया था। जिसके बाद से क्रिकेट फैंस विराट कोहली का किंग अवतार देखने  के लिए तरस गए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या IPL 2023 में AB de Villiers RCB के साथ जुड़ेंगे या नहीं या फिर विराट कोहली एशिया कप 2022 में  किंग कोहली बनकर आ पाएंगे या नहीं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *