IPL 2023 RCBvsLSG के मैच में यह पांच खिलाड़ी मचा सकते हैं तबाही

जैसा कि आपको पता होगा कि आज 10 अप्रैल 2023 सोमवार को IPL 2023 RCBvsLSG का मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। यह मैच बेहद ही रोमांचक होगा क्योंकि जहां एक Kyle Mayers, KL Rahul, Quinton de Kock और Krunal Pandya होंगे वहीं दूसरी तरफ Virat Kohli, Glenn Maxwell, Faf Du Plesis और Dinesh Karthik होंगे।

IPL 2023 RCBvsLSG का यह मैच बेहद रोमांचक होगा। ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां बेंगलुरु के टीम को काफी ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और वही लखनऊ अपने लोकल फैंस को मिस करेगी।

KKR की चमत्कारी जीत के बाद शाहरुख की बेटी ने रिंकू सिंह को दिया नया नाम

अगर हम इन दोनों टीमों का पिछला रिकॉर्ड देखें तो IPL 2023 RCBvsLSG के बीच अब तक head-to-head दो मुकाबला खेला गया है। जिसमें RCB ने लखनऊ को दो के दोनों मुकाबलों में मात दी है। तो एक तरह से देखा जाए तो RCB का पलड़ा लखनऊ से भारी नजर आता दिख रहा है। क्योंकि RCB अपने होम ग्राउंड पर भी खेल रही है जहां पर RCB को अपने लोकल फैंस का सपोर्ट भी मिलता हुआ दिखाई पड़ेगा।

IPL 2023 RCBvsLSG

अगर हम पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की जगह देखे तो Lucknow Super Giants अभी तीन मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। और वहीं Royal Challengers Bangalore दो मैचों में एक जीत के साथ सातवें नंबर पर है। लखनऊ अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है और वही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार कर आ रही है। और बेंगलुरु चाहेगी इस मैच में अपने होम ग्राउंड पर वापसी करते हुए टूर्नामेंट में अपने टीम का लय बरकरार रखें और वही Lucknow Super Giants इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपने आपको टॉप में स्थित करना चाहेगी

सहवाग ने इस IPL कप्तान को कहा अगर खेलना नहीं आता तो IPL छोड़ दो

इसके अलावा IPL 2023 RCBvsLSG के मैच की बात करी तो इस मैच में यह 5 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से अपने विपक्षी टीमों को तहस-नहस कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो पांच खिलाड़ी कौन से हैं जो इस मैच में अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Virat Kohli (विराट कोहली)

Virat Kohli पिछले कुछ समय से बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह आईपीएल के शुरुआती मैचों में भी अपना फॉर्म दिखा चुके हैं। तो यहां पर IPL 2023 RCBvsLSG मैच Lucknow Super Giants टीम को विराट कोहली से बेहद ही सावधान रहना होगा। नहीं तो विराट कोहली मात्र कुछ ही समय में लखनऊ के टीम को अपनी बल्लेबाजी से तितर-बितर कर सकते हैं।

धनश्री ने श्रेयस अय्यर के साथ लिया फोटो तो फैंस बोले चहल हुआ बर्बाद

Mohammad Siraj (मोहम्मद सिराज)

Mohammad Siraj आरसीबी के तेज गेंदबाज है और यह अपनी तेज गेंदबाज़ी के दम पर विपक्षी टीमों को मात्र कुछ समय में ही तहस-नहस कर देते हैं। मोहम्मद सिराज बेहद ही जोशीले गेंदबाज़ हैं। और यह पारी के शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने में बेहद ही माहिर हैं। तो RCBvsLSG के इस मैच में Lucknow Super Giants के प्रमुख बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज के गेंदबाजी से सावधान रहना होगा।

Faf du Plessis (फाफ डू प्लेसिस)

आरसीबी के बेहद खतरनाक ओपनर बल्लेबाज और कप्तान Faf du Plessi पहले मैच में बेहद शानदार बल्लेबाजी किए थे। और इस मैच में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करके Lucknow Super Giants के खिलाफ इस मैच में जीतना चाहेंगे। लखनऊ के बॉलर्स को आरसीबी के कप्तान Lucknow Super Giants का विकेट जल्द से जल्द चटकाकर पवेलियन में भेजना होगा नहीं तो यह बल्लेबाज छक्के ज्यादा और चौके कम लगाता है। तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि LSG टीम का क्या हाल होगा।

ये पांच भारतीय युवा खिलाड़ी IPL 2023 में विपक्षी टीमों की धज्जियाँ उड़ा रहे है

KL Rahul (केएल राहुल)

लखनऊ टीम के कप्तान KL Rahul T20 फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और चौके छक्के लगाने में माहिर हैं। अगर यह क्रीज़ पर रुक गए तो टीम का स्कोर 200-250 तक भी जा सकता है। इसीलिए RCB के गेंदबाजों को इस बल्लेबाज को रोकना बेहद जरूरी होगा। वही KL Rahul को बेंगलुरु की पिचों पर भी खेलना आसान लगता है क्योंकि ये मैदान KL Rahul का घरेलू मैदान भी है और यहाँ पहले आरसीबी के लिए खेल भी चुके हैं।

Kyle Mayers (क़ाइल मेयर्स)

वेस्टइंडीज का यह खतरनाक बल्लेबाज LSG के लिए अपनी बल्लेबाजी करता है और इसने पिछले 3 मैचों में अपने बल्लेबाज़ी का कौशल भी दिखा चुका है। यह बल्लेबाज मात्र कुछ ही गेंदों में काफी बड़ा स्कोर बना देता है। और बॉलिंग के दौरान शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करना भी पसंद करता है। इस खिलाड़ी से RCB को बेहद ही सावधान रहना होगा क्योंकि यह खिलाड़ी IPL 2023 RCBvsLSG इस मैच में अपनी गेंद और बल्ले दोनों से RCB को अस्त-व्यस्त कर सकता है।

हमारे यूट्यूब चैनल पर जाने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *